Greate Noida News: ग्रेटर नोएडा के ऊंचा अमीरपुर गांव में अजगर का आतंक देखने को मिला है. अजगर ने जंगल में एक नील गाय के बच्चे को अपने कब्जे में लेकर मार डाला. ग्रामीणों ने अजगर के चंगुल से उस नीलगाय के बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन अजगर ने उसे नहीं छोड़ा, काफी कड़ी जद्दोजहद के बाद अजगर के कब्जे से उसको छुड़ाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.


दरसअल पूरा मामला, जारचा थाना क्षेत्र के ऊंचा अमीरपुर गांव का है. ग्रामीण ने सुबह-सुबह देखा कि खेतों में एक विशालकाय अजगर ने नीलगाय के बच्चे को अपने चंगुल में ले रखा है, जैसे ही इसके बारे में अन्य ग्रामीणों को पता चला तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी लोग अजगर के चंगुल से उस नीलगाय के बच्चे को बचाने की कोशिश करने मे लग गए. इसको लेकर ग्रामीण गांव से रस्सा लेकर आए और उन्होंने उसे रस्सी से अजगर को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन उसके बावजूद भी अजगर ने उस बच्चों को नहीं छोड़ा.


वन विभाग की टीम ने अजगर का किया रेस्क्यू
काफी जद्दोजहद करने के बाद ग्रामीणों ने उस रस्सी से अजगर को लपेट लिया और फिर उसे उठाकर खेत से बाहर की तरफ लाने लगे. रास्ते में आते ही अजगर ने उस नीलगाय के बच्चे को छोड़ दिया और वह भागने लगा. इस दौरान विशालकाय अजगर को ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह खेतों की तरफ भागने लगा. ग्रामीणों ने उस अजगर को पकड़ लिया. कुछ ही देर में मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई. उसके द्वारा अजगर का रेस्क्यू कर उसे अपने साथ ले जाया गया.


जारचा थाना क्षेत्र के ऊंचा अमीरपुर गांव में अजगर मिलने की खबर पर आसपास के लोग वहां पर जमा हो गए.  कुछ ग्रामीणों ने अजगर से नील गाय के बच्चे को बचाने की कोशिश की. घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों में से किसी ने घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से विशालकाय अजगर ने एक नीलगाय के बछड़े को अपने चंगुल में ले रखा है.


ये भी पढ़ें: Prayagraj: नकली नोट छापने के मामले में सील हुआ था मदरसा, नोटिस का दिया जवाब