काशी विश्वनाथ मंदिर : महादेव के स्पर्श के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड, ये पहनना है जरूरी
काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। अब महादेव के स्पर्श के लिए पुरुषों को धोती-कुर्ता और महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य होगा।
![काशी विश्वनाथ मंदिर : महादेव के स्पर्श के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड, ये पहनना है जरूरी Dress code is compulsory for kashi vishvanath temple sparsh darshan varanasi काशी विश्वनाथ मंदिर : महादेव के स्पर्श के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड, ये पहनना है जरूरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/13144652/Kashi_vishwanath-mandir-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाराणसी, एबीपी गंगा। उज्जैन महाकाल मंदिर के बाद अब वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू होने जा रहा है। अब पारंपरिक वस्त्रों के धारण करने वाले श्रद्धालु ही काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में स्पर्श दर्शन कर सकेंगे। जिसमें पुरुष धोती कुर्ता और महिलाएं साड़ी पहनकर ही स्पर्श दर्शन कर सकेंगी। जींस, पैंट, टी-शर्ट, सूट या फिर कोट टाई पहने लोगों के लिए सिर्फ मंदिर में दर्शन करने की व्यवस्था होगी, उन्हें गर्भगृह में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।
इसके अलावा अब श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श दर्शन का समय भी एक घंटे से बढ़ाकर सात घंटे करने का निर्णय लिया गया है। नई व्यवस्था 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति से लागू हो जाएगी। ये फैसला पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की अध्यक्षता में हुई मंदिर प्रशासन और काशी विद्वत परिषद की बैठक में लिया गया है।
नई व्यवस्था कब लागू होगी
ये नई व्यवस्था मकर संक्रांति के बाद लागू हो जाएगी। ये मंगला आरती से लेकर दोपहर की आरती तक प्रतिदिन लागू रहेगी। बता दें कि ये व्यवस्था काशी विश्वनाथ मंदिर से पहले उज्जैन महाकाल समेत दक्षित भारत के मंदिरों में लागू है।
यह भी पढ़ें:
देश के 15 राज्यों के 71 शहरों में पहले से लागू है Police Commissioner System, इस तरह यूपी में कम जाएगी IPS की ताकत यूपी पुलिस में कमिश्नर सिस्टम लागू , लखनऊ और नोएडा से शुरुआत; जानिए-इसके बारे में सबकुछ![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)