अयोध्या: देशभर में लोग रामलला के लिए पूरी तरह से समर्पित नजर आ रहे हैं. बीते दिनों फिल्मी हस्तियों ने समर्पण निधि में सहयोग करते हुए लोगों से भी सहयोग करने की अपील की थी. दिल्ली से अयोध्या पहुंचे ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने मंगलवार को भगवान रामलला को पीले रंग का वस्त्र समर्पित किया. हिंदू धर्म में बसंत पंचमी धूमधाम के साथ मनाई जाती है. इसी कड़ी में अयोध्या में विराजमान रामलला को मनीष त्रिपाठी ने मंगलवार को खादी की बनी हुई पोशाक समर्पित की.


सीएम योगी ने किया अवलोकन
मनीष त्रिपाठी की तरफ से रामलला के लिए तैयार अंगवस्त्र का अवलोकन सोमवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया था. मंगलवार को रामलला के लिए खादी और सिल्क मिश्रित पोशाक लेकर ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी स्वयं रामलला के दरबार में पहुंचे और ड्रेस समर्पित की.


दिन के हिसाब से पोशाक धारण करेंगे रामलला
मनीष त्रिपाठी की तरफ से रामलला को समर्पित की गई पोशाक को लेकर रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि बसंत पंचमी के मौके पर पीले वस्त्र भगवान को अर्पण किए जाते हैं. मुख्यमंत्री की तरफ से भेजी गई पोशाक आज के दिन को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. आरती में नई पोशाक रामलला को धारण कराई गई है, दूसरी पाली में रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन इसी नई पोशाक में मिलेगा. रामलला प्रत्येक दिन के हिसाब से पोशाक धारण करेंगे.



डिजाइनर वस्त्र तैयार किए गए हैं
ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि हम लोग हमेशा से ऐसे ही कपड़े बनाते आ रहे हैं. भगवान राम को किस तरह से योगदान दे सकता हूं यही सोचकर खादी के संपर्क में आया. खादी को बढ़ावा देने के लिए ड्रेस बनाने का विचार आया. इसके पीछे कई कारण थे. अगर भगवान राम खादी का वस्त्र पहनेंगे तो आम जनमानस में बड़ा मैसेज जाएगा. आम जनमानस में भी खादी के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी. रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. सोमवार के दिन सफेद वस्त्र, मंगलवार को लाल वस्त्र, बुधवार को हरा वस्त्र, रविवार को पीला वस्त्र, अलग-अलग दिन के हिसाब से जिस रंग के कपड़े भगवान को पहनाए जाते हैं उसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर वस्त्र तैयार किए गए हैं. मनीष त्रिपाठी ने कहा कि वो खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको सराहा है.


ये भी पढ़ें:



बसंत पंचमी पर रामलला को पहनाई जाएगी खादी की सुंदर पोशाक, देखें तस्वीरें


अयोध्या में रामलला अब डिज़ाइनर ड्रेस में भक्तों को देंगे दर्शन