Cannabis Smugglers Arrest: देशभर में लगातार नशा तस्करों का जाल फैलता जा रहा है. हालांकि, इनके ऊपर सख्ती भी की जा रही है और आए दिन नशे की खेप जब्त किए जा रहे हैं. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने 972 किलो गांजा समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि गांजा आंध्र प्रदेश से तस्करी करके लाया जा रहा था.
सूचना मिलने पर डीआरआई की टीम ने लखनऊ के पास घेराबंदी करके ट्रक को रुकवा दिया. तलाशी लेने पर ट्रक में छिपाकर रखे गए गांजे के पैकेट बरामद हुए. तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि तीनों तस्कर आंध्र प्रदेश से गांजे की सप्लाई लेकर प्रयागराज से लखनऊ आए और आगरा एक्सप्रेस वे से आगे जाने की कोशिश कर रहे थे. डीआरआई को भारी मात्रा में गांजे की सप्लाई की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम ने संदिग्ध ट्रक की तलाश में घेराबंदी शुरू की. लखनऊ के पास ट्रक पहुंचा तो उसे जांच के लिए रोक लिया गया. सामान्य तौर पर देखने में ट्रक में कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. लेकिन पटरों के बीच खाली जगह बनाकर गांजे के तमाम पैकेट छिपाए गए थे.
बारीकी से जांच करने पर ट्रक में बनाई गई जगह दिख गई और गांजे के पैकेट बरामद कर लिए गए. डीआरआई ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि गांजे की खेप और तस्करों में संपर्क करने वाला व्यक्ति कोलकाता का है जिसे बिहार से पकड़ लिया गया है. बरामद गांजा एनसीआर में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था. इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
गांजा तस्करों को छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये में की थी डील, 64 हजार लेते हुए किए गए गिरफ्तार
मुंबई: पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, साढ़े तीन करोड़ रुपये का गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार