Ghaziabad Elevated Road: गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड रीलबाजों का हुड़दंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, इस वीडियों में कुछ युवक रोड पर फॉर्च्यूनर खड़ी करके शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इनमें से कुछ गले में बंदूक डालकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखकर पहली नजर में ऐसा लगा रहा है कि यह प्राइवेट सुरक्षाकर्मी हैं और इनके दोस्त ने ही यह वीडियो बनाया है.


इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर शूट किया गया वीडियो कथित तौर पर शनिवार रात का है. इस वीडियो में शराब पीते हुए राइफल लहराते युवक देखा जा सकता है, जबकि कार में तेज गाना भी बज रहा है. वहीं एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति को राइफल में गोलियां लोड करते हुए और गाड़ी चलाते समय वाहन से हवा में फायरिंग करते हुए दिखाया गया है.



आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज


वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार की नंबर प्लेट को स्कैन किया और चालक की पहचान चिरंजीव विहार निवासी राजा चौधरी के रूप में की. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. इससे पहले पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में एक इस तरह के मामले में एक युवक को आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं सितंबर में लग्जरी कारों के साथ 21 लोगों को एलीवेटेड रोड पर बर्थडे पार्टी मनाने और हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.


करीब 1100 करोड़ रुपये में हुआ था निर्माण
बता दें कि गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एलिवेटेड रोड से इस तरह का वीडियो पहली बार वायरल नहीं हुआ है. इससे पहले भी रीलबाजों के कई वीडियो सामने आ चुके हैं और उन लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन भी लिया है. अखिलेश सरकार में इस रोड का निर्माण करीब 1100 करोड़ रुपये में हुआ था, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बनने के बाद इस रोड की अहमियत कम हो गई है. इसके अलावा इस रोड पर आज तक CCTV भी नहीं लगे हैं जिसका स्टंटबाज फायदा उठा रहे हैं.


Watch: माफिया हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल