(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पानी के लिए रोज जिंदगी को दांव पर लगाते हैं इस गांव के लोग, शिकायत के बाद नहीं हुआ समाधान
आगरा के नगला बिहारी गांव में पीने के पानी की बड़ी किल्लत है। यहां पानी के लिए लोग रोज रेलवे लाइन पार करते हैं। हादसे का डर हमेशा बना रहता है।
आगरा, एबीपाी गंगा। आगरा में एक गांव ऐसा है जहां महिलाएं और बच्चे पीने का पानी लेने के लिए रोजाना अपना जीवन दांव पर लगाते हैं। गांव नगला बिहारी के ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए रोजाना जीवन दांव पर लगा कर रेलवे लाइन पार करके पानी के लिए जाते हैं। पानी के लिए रेलवे लाइन पार ग्रामीणों की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है।
पानी के लिए पार करते हैं रेलवे लाइन
गांव नगला बिहारी के ग्रामीण पानी के लिए बर्तनों को लेकर रेलवे लाइन पार करते हैं और वापसी में भरे हुए बर्तन लेकर रेलवे लाइन पार करना किसी खतरे से कम नहीं है। इस बात का भय ग्रामीणों के मन में हमेशा बना रहता है कि कहीं किसी दिन बड़ा हादसा न हो जाए। मामला आगरा के थाना एत्माद्दोला क्षेत्र के गांव नगला बिहारी का है। यहां पेयजल संकट बना हुआ है और रोजाना ग्रामीण व महिलाएं बर्तन लेकर रेलवे की लाइन पार करके पानी लेने जाते हैं ताकि दिनचर्या के लिए पानी की पूर्ति कर सकें।
बढ़ती जा रही है परेशानी
ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि गांव में सालों से पानी की परेशानी बनी हुई है कोई इस ओर ध्यान नहीं देता है। सुबह बच्चे स्कूल जाते तो हैं पर पानी के चलते देर से स्कूल पहुंचते हैं। स्कूल वाले बच्चो को परेशान करते हैं कई जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं पर कोई समाधान नहीं निकला है। पानी को लेकर परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।