CoronaVaccination: नोएडा में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राइव थ्रू कैंपेन, जीआईपी मॉल के बाहर लगी लंबी कतार
नोएडा में ज्यादा ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन कराने के लिये प्रशासन ने ड्राइव थ्रू कैंपेन चलाया है. इसके लिये लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
नोएडा: प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह drive-thru के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके, और इसी आदेश का पालन करते हुए जिला प्रशासन की तरफ से जिले में कई जगह ड्राइव थ्रू के तहत वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया है. इसी का जायजा लेने के लिए हमारे संवाददाता बलराम पांडे नोएडा के जीआईपी मॉल पहुंचे जहां एक किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी वाहनों की कतार देखने को मिली.
वैक्सीनेशन के लिए लंबी कतार
नोएडा के जीआईपी मॉल के बाहर लगभग दो किलोमीटर लंबी लाइन वाहनों की लगी हुई है और यह कतार इसलिए लगी हुई है, क्योंकि इन सभी को वैक्सीनेशन कराना है. वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी इस भीड़ को देखकर यह कहा जा सकता है कि लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी जागरूकता है और इस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन कितना जरूरी है, लंबी कतार से अंदाजा लगा सकते हैं.
वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह
एबीपी गंगा की टीम ने वैक्सीनेशन के लिए आए हुए लोगों से बात की और जानने की कोशिश की, कि आखिरकार वैक्सीनेशन को ले करके उनका क्या कहना है. उन्होंने बताया कि. वह सुबह 9 बजे से ही यहां पर खड़े हुए हैं, अभी तक उनका नंबर नहीं आया है. क्योंकि वैक्सीनेशन को लेकर के काफी लंबी लाइन लगी हुई है. लेकिन उनका नंबर कब आएगा यह भी उन्हें पता नहीं है.
नोएडा में वैक्सीनेशन को लेकर के उमड़ी भीड़ को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि, नोएडा में वैक्सीनेशन को लेकर लोग काफी जागरूक नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
गांव में फैल रहे कोरोना संक्रमण पर सरकार के दावों पर मायावती भड़कीं,कहा- घोषणाएं चुनावी वादों की तरह