अयोध्या, एबीपी गंगा। अयोध्या में मंगलवार देर रात एक ड्रोन कैमरा गिरने से हड़कंप मच गया। बिरला धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में ड्रोन कैमरे से शादी शूट करने का कार्य चल रहा था जिसके बाद कैमरा ऑपरेट कर रहे ऑपरेटर का नियंत्रण ड्रोन कैमरे से खत्म हो गया और ड्रोन कैमरा लगभग एक किलोमीटर दूर रायगंज से कनीगंज मार्ग पर जाकर गिर गया।
ड्रोन कैमरा गिरने से हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन कैमरे को अपनी कस्टडी में ले लिया और कोतवाली ले आयी। पुलिस ने ड्रोन कैमरे की सघनता से जांच की। ड्रोन कैमरे में लगी मेमोरी कार्ड को भी पुलिस ने चेक किया। कोई भी आपत्तिजनक फोटो या वीडियो ना मिलने के बाद प्रशासन ने ड्रोन कैमरे को उसके ऑपरेटर को सौंप दिया।
अब सवाल ये उठता है कि अयोध्या जैसे संवेदनशील शहर में निषेधाज्ञा लागू होने के बाद ड्रोन कैमरा उड़ाने पर प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की। बड़ी बात ये है कि अयोध्या विवाद पर फैसला आने के बाद पुलिस चाक-चौबंद व्यवस्था का दावा तो करती है लेकिन यलो जोन से महज चंद कदम दूर ड्रोन कैमरा उड़ाया जाना पुलिस की सजगता पर प्रश्न चिन्ह लगाने के लिए काफी है।