देहरादून, एबीपी गंगा। ड्रोन टेक्नोलॉजी का विकास और इस क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के मकसद से उत्तराखंड ने इंडिया ड्रोन फेस्टिवल की शुरुआत कर दी है। ये पहला राज्य है जिसने ड्रोन टेक्नोलॉजी में इस तरह के महोत्सव की शुरुआत की है। प्रदेश में दूसरी बार इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है।


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंडिया ड्रोन फेस्टिवल 2 का शुभारंभ किया। दो दिवसीय इस फेस्टिवल में न केवल प्रदेश बल्कि देश भर के ड्रोन टेक्नोलॉजी से जुड़े लोग हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा ड्रोन टेक्नोलॉजी को लेकर युवाओं का भी रुझान दिखाई दे रहा है। ड्रोन फेस्टिवल में मुख्य सचिव उत्पल कुमार, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अनिल रतूड़ी भी शामिल हुए। ड्रोन फेस्टिवल का मकसद डॉन टेक्नोलॉजी का महत्व लोगों को बताना और इसके विकास को आगे बढ़ाना है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ड्रोन मैपिंग सॉफ्टवेयर का भी उद्घाटन किया।



साथ ही युवाओं को इस टेक्नोलॉजी के प्रति जागरूक करना भी है। आपको बता दें कि ड्रोन टेक्नोलॉजी के जरिए न केवल आपदा के दौरान बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं सर्वे के कामों, नदियों की देखरेख, फोटोग्राफी समेत कई क्षेत्रों में इसका उपयोग किया जा सकता है।


साथ ही उत्तराखंड में क्राउड कंट्रोल, क़ानून व्यवस्था और देश का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ में ड्रोन की बड़ी भागीदारी साबित होने वाली है।