सहारनपुर:  सहारनपुर में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. इसे पंजाब की तर्ज पर उड़ता सहारनपुर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ऐसे ही नशे का कारोबार करने वाले युवक ने छात्र बनकर पढ़ाई करने के नाम पर अपने दोस्त के साथ कमरा किराए पर लेकर रहने लगा. लेकिन मकान मालिक को युवक पर शक हुआ और उसने छानबीन की और जब इस बात के लिए युवक को डांटा तो युवक उसको अपनी दबंगई दिखाते हुए वहां से निकला. लेकिन कॉलोनी वासियों ने इस नशे के सौदागर को घेर लिया और जमकर पिटाई कर डाली. बस फिर क्या था फिर तो महिलाओं ने भी इस नशे के सौदागर की पिटाई की और पुलिस के हाथों सौंप दिया.
 


पढ़ाई के नाम पर लिया था कमरा


मामला सहारनपुर जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र के जेजे पुरम कॉलोनी का है. जहां नशे के कारोबार करने वाले युवक की जमकर पिटाई हुई. दरअसल इस युवक ने कमरा किराए पर लिया और बताया कि वह छात्र है और यहां पर पढ़ाई करने के लिए आया है. लेकिन इस युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर मकान मालिक को इस पर शक हुआ उसने इसके ऊपर कई दिनों तक निगरानी की और उनका शक जब यकीन में बदल गया तो उन्होंने युवक से बात करने की प्रयास किया. लेकिन युवक ने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, कहावत को चरितार्थ करते हुए उल्टा ही उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उन्हें अपनी दबंगई दिखाते देते हुए वहां से बाहर निकला ही था कि, कॉलोनी वासियों ने इस युवक को घेर लिया और इसकी पिटाई शुरू कर दी. बस फिर क्या था फिर तो मकान मालिक समेत महिलाओं ने भी इसकी जमकर पिटाई की. बाद में इस युवक को थाना सदर पुलिस को सौंप दिया गया.


एसपी सिटी का बयान


एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि, पकड़ा गया युवक अपने दोस्त के साथ कमरे पर रह रहा था. यह कमरा उन्होंने पढ़ाई के नाम पर किराए पर लिया था और पढ़ाई की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे थे, जिस पर युवक की जेजे पुरम कॉलोनी वासियों ने पिटाई कर डाली और बाद में पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई.


ये भी पढ़ें.


UP: चार साल में चार लाख लोगों को मिला रोजगार, साल के अंत तक पांच लाख नौकरी देने का लक्ष्य, पढ़ें ये खास रिपोर्ट