Black Fungus: नहीं रुक रही दवाओं की कालाबाजारी, कानपुर और प्रयागराज से धरे गये ड्रग डीलर
ब्लैक फंगस महामारी खतरनाक रूप लेती जा रही है. कई राज्यों में इसके मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. वहीं, इस बीमारी के नियंत्रण में काम आने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी जोरो पर है.
कानपुर: कानपुर में ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रयागराज से दो ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों दवा विक्रेताओं को गिरफ्तार कर कानपुर लेकर आ गयी. पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है.
68 नकली इंजेक्शन बरामद किये गये
दरअसल, कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार सवार दो लोगों को रोका. जिनके पास से पुलिस को 68 नकली एंटी फंगल इंजेक्शन बरामद हुए. पुलिस ने गिरफ्तार प्रकाश मिश्रा औऱ ज्ञानेश शर्मा से पूछताछ की तो, पता चला कि, वह प्रयागराज से इंजेक्शन लाकर कानपुर में बेच रहे थे. वह सीधे मरीजों के तीमारदार से सम्पर्क साधकर नकली इंजेक्शन 11 हजार रुपए में बेच रहे थे. पुलिस को उनसे पूछताछ में प्रयागराज के मेडिकल स्टोर के नाम पता चले, जहां से दोनों ने नकली इंजेक्शन खऱीदे थे. इसके बाद पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक टीम को प्रयागराज रवाना कर दिया.
प्रयागराज से दो मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
यहां पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर कानपुर ले आयी. जिनसे पूछताछ कर और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें.
UP Class 10 Exam Cancelled: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं निरस्त, कोरोना के चलते लिया गया फैसला