मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसी नगर गली नंबर 2 में ड्रग विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली थी इलाके में अवैध रूप से नशे की दवाई बिक रही है. जानकारी मिलने के बाद ड्रग विभाग ने एक टीम गठित कर वासी नगर में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लाखों रुपए की नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं. जांच के दौरान पता चला कि मेडिकल स्टोर बगैर किसी लाइसेंस के अवैध रूप से चलाया जा रहा था. विभाग के अधिकारियों ने सभी दवाइयों को सील करके जब्त कर लिया है.


बिना लाइसेंस चल रहा था मेडिकल स्टोर
पूरे मामले को लेकर टीम इंचार्ज ने बताया कि ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है जो नशीली दवाइयों के कारोबार में लिप्त है. जानकारी मिलने के बाद वासी नगर गली नंबर 2 में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं. जांच में ये भी सामने आया है कि मेडिकल स्टोर बगैर किसी लाइसेंस के चलाया जा रहा था.


मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा हड़कंप
ड्रग विभाग की तरफ से छापेमारी की जानकारी मिलते ही मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया. वारसी नगर में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर से विभाग ने 6 दवाओं के नमूने लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है. इसके साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुगलपुरा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.


ये भी पढ़ें:



UP: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज, डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका


यूपी: ड्यूटी के बाद पुलिसवाले बने लुटेरे, गोरखपुर में वर्दी में ही सर्राफ व्यापारियों के लूटे 35 लाख के सोने-चांदी और नकदी