Saharanpur Smuggler Arrested: उतर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में थाना कुतुबशेर पुलिस (Police) ने एक महिला समेत चार मादक पदार्थ तस्करों (Smuggler) को गिरफ्तार (Arrest) किया है. पुलिस ने गिरफ्त में आए तस्करों के पास से भारी मात्रा में अवैध स्मैक और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने चला रखा है अभियान
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ एस चन्नपा ने इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है. चन्नपा ने बताया कि सहारनपुर में तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस ने भाजपुर पुलिया से चार नशा तस्करों- समीर पुत्र रमेशचंद निवासी यमुनानगर, मोबीन पुत्र फजलूरहमान निवासी चिलकाना सहारनपुर, सुहैल पुत्र रईस निवासी शाहजहांपुर और सहारनपुर निवासी महिला महराज को फर्जी नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट कार के साथ पकड़ा था.
खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास
एसएसपी ने बताया कि इनके कब्जे से 700 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है. इनके पास से बरामद नशीले पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. चन्नपा ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन तस्करों के तार कहां-कहां जुड़े हैं. इन सभी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. इनके खिलाफ थाना कुतुबशेर में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: