शामली में ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर बरामद किए इलाज करने वाले उपकरण
शामली में जिलाधिकारी को थाना भवन क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री की ओर मेडिकल स्टोर पर गलत तरीके से मरीजों का उपचार करने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद जिलाधिकारी ने ड्रग्स विभाग को जांच करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए. ड्रग्स विभाग की छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया.
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में थाना भवन कस्बे में नशीली दवाओं और गलत तरीके से मेडिकल स्टोर पर लोगों के उपचार की शिकायत को लेकर ड्रग्स विभाग ने अली मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं मिलने पर मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं. ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर से संचालक के जरिए मरीजों का उपचार करने के उपकरण भी बरामद किए हैं. ड्रग्स विभाग की छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया. वहीं, आरोपी स्टोर संचालक के खिलाफ विभागीय कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिल रही थी शिकायत
शामली में जिलाधिकारी को थाना भवन क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री की ओर मेडिकल स्टोर पर गलत तरीके से मरीजों का उपचार करने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद जिलाधिकारी ने ड्रग्स विभाग को जांच करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए. वहीं, थाना भवन कस्बे के पुरानी घास मंडी में स्थित अली मेडिकल स्टोर पर ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने छापेमारी करते हुए मेडिकल स्टोर पर भारी अनियमितताएं को देखते हुए मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलंबित करने के आदेश दिए. साथ ही मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद कराते हुए थाने में इसकी सूचना दी है. ड्रग्स इंस्पेक्टर का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है.
मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा हड़कंप
ड्रग्स इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अली मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण में पाया कि ना तो मेडिकल स्टोर पर फार्मेसिस्ट मौजूद था और ना ही जिनके नाम मेडिकल स्टोर का लाइसेंस था वो महिला मौजूद मिली. सरदार अली नाम का व्यक्ति मेडिकल स्टोर पर दवा बेचते हुए पाया गया. सरदार अली मेडिकल स्टोर की आड़ में फर्जीवाड़े से लोगों को इंजेक्शन ड्रिप आदि लगाकर उनका इलाज भी करता पाया गया है. इसकी पूरी जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी को सौंप दी गई है जिसके बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, विभाग की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:
UP: सरकार ने लिया बड़ा फैसला- सिगरेट, बीड़ी, खैनी जैसे तंबाकू उत्पाद बेचने से पहले लेना होगा लाइसेंस