Gonda Hospital: गोंडा का स्वास्थ्य विभाग इन दिनों फिर सुर्खियों में है. इस बार ये जिला अस्पताल में दंत विभाग में तैनात एक डॉक्टर की करतूतों की वजह से सुर्खियों में है. दरअसल, डेंटिस्ट संतोष कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सिगरेट के कश लगाते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि वो उस वक्त शराब के नशे में भी थे. अस्पताल में डॉक्टर की बेफिक्री का वीडियो वायरल हो गया है.


खबर के मुताबिक, दंत विभाग में काम कर रहे डॉक्टर नशे में मदमस्त थे. ओपीडी में बाहर मरीज उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन डॉक्टर साहब सिगरेट के कश लगाने में व्यस्त थे. ओपीडी में मरीजों की भीड़ थी. इसके बावजूद डॉक्टर कश पर कश लगाए जा रहे थे. वहां मौजूद किसी शख्स ने डॉक्टर का वीडियो बना लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है.


क्या बोले अधिकारी?
वहीं, वायरल वीडियो को लेकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कहा कि वह डॉक्टर नहीं है बल्कि डेंटल हाइजीनिस्ट है. उसने शराब पी या नहीं ये जांच का विषय है. उन्होंने आगे कहा कि ओपीडी में बैठकर सिगरेट पीना बहुत ही आपत्तिजनक है. उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है. जांच के बाद उनको सख्त सजा दी जाएगी.


ये भी पढ़ें:


यूपी के युवक ने हैक की चुनाव आयोग की वेबसाइट, बना दिए हजारों वोटर आईडी कार्ड, ऐसे हुआ खुलासा


योगी के मंत्री ने ओपी राजभर को बताया पॉलिटिकल 'डांसर', बोले- पता नहीं कब कहां 'नाचने' लगे