इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में एक हैवान पति की करतूत सामने आई है. यहां कृषि विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात शराबी बाबू ने अपनी पत्नी को घर में तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा. इतना ही नहीं शराबी पति ने अपनी पत्नी को बिजली के तार से करंट लगा कर भी यातनाएं दी. मामले में पीड़ित महिला की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
पुलिस ने महिला को छुड़ाया
पुलिस का कहना है कि महिला की ओर से फोन पर मिली जानकारी के बाद एसपी सिटी ने पुलिस बल के साथ जाकर बंधक महिला को छुड़ाया. साथ ही महिला के पति को हिरासत में लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि कृषि विभाग में तैनात बाबू, इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मोहल्ला अजीतनगर में रहता है. उसने शराब के नशे में तीन दिन तक अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर रखा. पीड़ित पत्नी की मानें तो शराब की लत के चलते पति आये दिन उसके साथ मारपीट करता था.
मां को बचाने हिम्मत नहीं कर पाते थे बच्चे
पीड़िता के अनुसार, घर में तीन लड़की और तीन लड़के होने के बाद भी पति का इतना खौफ था कि मार पड़ने पर मां को छुड़ाने की हिम्मत किसी बच्चे ने नहीं की थी. किसी तरह पीड़ित महिला के हाथ मोबाइल लग गया, तब महिला ने पुलिस और मायके वालों को सूचना दे दी. खबर मिलते ही एसपी सिटी खुद फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और बंधक महिला को छुड़ाकर थाने लाए. महिला की तहरीर पर पति को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः