वाराणसी में शराब का इफेक्ट, नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, परेशान हुई पुलिस
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शराब के नशे में एक शख्स ने जमकर हंगामा किया. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मी युवक को मोबाइल टावर से उतारने में कामयाब हुए. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ.
वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय। उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें खुलीं तो पहले भीड़ लोगों को डराती नजर आई इसके बाद बढ़ते अपराध ने पुलिस को चुनौती देने का काम किया. लेकिन, वाराणसी में शराब ने युवक पर अपना असर कुछ इस कदर दिखाया कि युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और जमकर हंगामा किया. बड़ी मुश्किलों के बाद बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से युवक को मोबाइल टावर से उतारा गया।
लोगों ने पुलिस को दी सूचना जहां तक पहुंचने की कोई सोच भी नहीं सकता वाराणसी में शराब के नशे में युवक वहां भी पहुंच गया। मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद जब नशे में घुत शराबी ने आवाज लगाी तो लोगों के होश उड़ गए. कुछ लोगों को शोले फिल्म का धर्मेंद्र वाला अंदाज याद आ गया लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस पहुंची लेकिन कोई युक्ति काम न आई, बाद में फायर ब्रिगेड बुलाई गई. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने युवक को टावर से उतारा जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
हंगामा करने वाले शराबी पर कार्रवाई टावर पर चढ़कर हंगामा करने वाला शराबी युवक लक्कड़ मंडी क्षेत्र का रहने वाला है और इसका नाम अवधेश है. पुलिस ने धारा 151 के तहत इस पर कार्रवाई की है. लोगों का कहना था कि ऐसे शराबी लोगों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.