मेरठ. यूपी के मेरठ जिले के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नशे में धुत एक युवक ने अपने ही चाचा को गोली मार दी. वहीं, दोनों का बीच-बचाव करने आए दूसरे चाचा की भी युवक ने डंडे से पिटाई कर दी. दोनों घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


ये घटना मेरठ के पाली गांव की है. बताया जा रहा है कि विपिन और उसके चाचा सतीश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि विपिन ने अपने चाचा सतीश को गोली मार दी. वहीं, इस दौरान बीच-बचाव में आए संजय को भी विपिन ने डंडों से पीटा. दोनों को हस्तिनापुर उपचार के लिए भर्ती कराया गया. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.


दोनों की हालत खतरे से बाहर
डॉक्टरों ने बताया कि दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है. संजय के हाथ में फ्रैक्चर है. दोनों को सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं मेरठ पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी भतीजे की तलाश शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें:



नोएडा: राहगीरों को लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में धरा गया, पुलिस की गोली से हुआ घायल


यूपी: अवैध शराब के खिलाफ अभियान, 700 से ज्यादा केस दर्ज, 252 लोग गिरफ्तार