Uttarakhand News: हरिद्वार में सिडकुल के रीजनल मैनेजर गिरधर रावत ने पद की गरिमा तार-तार कर दी. दीप गंगा सोसायटी में गिरधर रावत ने शराब पीकर जमकर हंगामा काटा. आरोप है कि लोहड़ी प्रोग्राम में पहुंचकर लोगों से बदसलूकी भी की. गिरधर रावत ने सोसाइटी में लोगों पर रौब झाड़ते हुए कार्यक्रम को बंद करने का दबाव बनाया.


नशे में धुत अधिकारी ने खुद को सिडकुल का मालिक बताया. अधिकारी के रवैए से लोगों का पारा हाई हो गया. गुस्साए लोगों ने गिरधर रावत को धक्के देकर सोसाइटी से निकाल दिया. अधिकारी के हंगामे की सूचना पुलिस को भी दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


सिडकुल के रीजनल मैनेजर ने पद की गरिमा को किया तार- तार


वीडियो में रीजनल मैनेजर गिरधर रावत को लड़खड़ाते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. दीप गंगा सोसायटी के संदीप तिवारी का कहना है कि एक व्यक्ति गेट पर आया. उसने नाम गिरधर रावत बताया. गेट पर तैनात गार्ड ने नहीं पहचाना. हमने भी सिडकुल अधिकारी को पहचानने से इंकार कर दिया. गुस्से में अधिकारी ने गेट पर काफी हंगामा किया. हंगामे के दौरान गिरधर रावत काफी नशे की हालत में थे. उन्होंने खुद को सिडकुल का मालिक भी बताया. उन्होंने कहा कि सोसायटी का काम मेरी अनुमति के बिना नहीं होगा.


सोसायटी में शराब पीकर हंगामा और बदतमीजी करने का आरोप


गेट बंद होने पर अधिकारी ने अपनी गाड़ी सामने खड़ी कर दी. गाड़ी खड़ी होने पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. गिरधर रावत गेट से हटने को तैयार नहीं थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पुलिस को सोशल मीडिया और अन्य लोगों से जानकारी प्राप्त हुई है कि किसी व्यक्ति ने दीप गंगा सोसायटी में हंगामा किया. मामले की जानकारी जुटाने पर पता चला कि हंगामा करनेवाले व्यक्ति ने लोगों से माफी मांग ली है. पुलिस के पास कोई लिखित में तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी. जांच में पता चला है कि सिडकुल के रीजनल मैनेजर ने हंगामा किया था. 


Makar Sankranti 2023: 14 नहीं, 15 जनवरी को मनाया जाएगा मकर संक्रांति का पर्व, आचार्य सत्येंद्र दास ने बताई खास वजह