झांसी,एबीपी गंगा। झांसी के मऊरानीपुर थाना इलाके में एक सिपाही ने कई घंटों तक फायरिंग की। नशे में धुत सिपाही शनिवार की रात घर आया था और रविवार की सुबह अपनी सरकारी राईफल से अचानक फायरिंग करने लगा। हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि रानीपुर चौकी की पुलिस फोर्स को मौके पर पहुंचकर पोजिशन लेनी पड़ी। गनीमत रही कि कई दर्जन राउंड की फायरिंग से कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि पुलिस ने घेरकर आरोपी सिपाही को पकड़ लिया है। स्थानीय लोगों ने तब जाकर राहत की सांस ली।
झांसी के मऊरानीपुर इलाके के लुहारगांव में रहने वाला सिपाही रामकृपाल यादव इन दिनों कन्नौज में तैनात है। कन्नौज में बिना बताए रामकृपाल शनिवार की रात अपनी सरकारी राईफल लेकर झांसी आ गया। यहां आकर रामकृपाल ने रविवार को पहले स्कूल और बाद में खुले खेत में पहुंचकर फायरिंग की। जब पुलिस टीम पहुंची तो उस पर रामकृपाल ने हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। जिसके बाद पुलिस फोर्स लगातार उसे पकड़ने की कोशिश करती रही। और वह रुक रुक कर दिनभर फायरिंग करता रहा कभी खेतों में फायरिंग करता कभी जंगल में फायरिंग करता है। काफी मशक्कत के बाद रामकृपाल को पकड़ा गया।
पुलिस कप्तान ओपी सिंह ने बताया कि रामकृपाल के फायरिंग की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी रामकृपाल नशे में धुत था, इस कारण वह फायरिंग कर रहा था। हालांकि अब उसे पकड़ लिया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।