हमीरपुर, एबीपी गंगा। हमीरपुर जिले में एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बाप अपने ही बच्चों का कातिल बन गया। हमीरपुर के एक घर के अंदर बाप और उसके दो बच्ची की लाशें मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत एक पिता ने पहले अपने बेटे और बेटी की जान ले ली और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली। पुलिस ने तीनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बहरहाल, शराब से एक हंसते-खेलते परिवार को खत्म हो जाने से पूर गांव सदमे में हैं।
किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि एक पिता अपने मासूम बच्चों को मारकर खुद भी जान दे सकता है। इस दर्दनाक घटना पर मृतक के पिता जगरूप सिंह का कहना है कि उसके बेटे ने शराब के नशे में अपने दोनों बच्चों की हत्या कर दी और फिर खुद भी जान दे दी।
जिले में मौदहा थाने के अलीपुरा भवानी गांव में रहने वाला किसान जगरूप सिंह के 35 साल के बेटे अमर सिंह शराब पीने का आदी था। उसके दो बच्चे थे। बेटा 7 साल का प्रयानसू और 5 साल की बेटी प्राणसी। अमर सिंह का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते पत्नी काफी दिनों से अपने मायके में रह रही थी।
बताया जा रहा है कि सोमवार दिन से ही अमर सिंह शराब पी रहा था और रात में उसने शराब के नशे में अपने मासूम बेटे और बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह 8 बजे तक जब उसके घर में कोई हलचल नहीं हुई, तो परिजनों ने उसके घर के भीतर जाकर देखा। अपनी आंखों के सामने दिलदहला देने वाला दृश्य देखकर हर कोई हैरान रह गया। अंदर पिता और उसके दोनों बच्चों की लाशें फांसी के फंदे पर लटक रही थीं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि सोमवार दिन से ही अमर सिंह शराब पी रहा था और रात में उसने शराब के नशे में अपने मासूम बेटे और बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह 8 बजे तक जब उसके घर में कोई हलचल नहीं हुई, तो परिजनों ने उसके घर के भीतर जाकर देखा। अपनी आंखों के सामने दिलदहला देने वाला दृश्य देखकर हर कोई हैरान रह गया। अंदर पिता और उसके दोनों बच्चों की लाशें फांसी के फंदे पर लटक रही थीं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
एस पी हमीरपुर श्लोक कुमार का इस घटना पर कहना है कि शराब सब बुराइयों की जड़ होती है और नशे में व्यक्ति कुछ भी कर सकता है। इसी कड़वी सच्चाई को साबित करते हुए अमर सिंह ने भी अपने फूल से मासूम बेटे और बेटी की बेरहमी से हत्या कर खुद भी आत्म हत्या कर के अपना पूरा परिवार खत्म कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
बलिया: बदमाशों के हौसले बुलंद, अधिवक्ता को गोली मारकर हुए फरार
लखीमपुर में हैवानियत की हद पार, नाबालिग से रेप के बाद आरोपी ने काटी पीड़िता की नाक