(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttar Pradesh: युवक के साथ मारपीट करते हुए शराब के नशे में धुत होमगार्ड का वीडियो वायरल
जालौन के उरई में एक होमगार्ड ने शराब के नशे में दुकानदार की पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
Drunken Homeguard video Viral Jalaun: जहां एक तरफ सरकार होमगार्डों को उनका हक दिलाने का प्रयास कर रही है, वहीं जालौन के उरई में एक होमगार्ड की दबंगई सामने आई. यहां नशे में धुत होमगार्ड कर्मी फ्री में बिरयानी को लेकर सड़क पर ठेला लगाए युवक के साथ मारपीट करते हुए नज़र आया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ
बता दें कि जालौन के उरई में, एक होमगार्ड कर्मी का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें होमगार्ड युवक के साथ दबंगई करते हुए नज़र आ रहा है. लोगों ने होमगार्ड की इस दबंगई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसे आलाधिकारियों ने संज्ञान में लिया है और जिला कमांडेंट के द्वारा रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है. वहीं, वीडियो के वायरल होते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया.
अधिकारियों की मंशा पर सवाल
लेकिन वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, कैसे होमगार्ड सड़क पर ठेले लगाएं एक युवक के साथ गले मे तौलिया का फंदा डालकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है. इस बीच युवक अपना बचाव करते हुए घटनास्थल के पास में खड़े पुलिस वाहन के पास दौड़ते हुए नज़र आ रहा है. इसके बाद होमगार्ड वहां से चला जाता है. वीडियो के वायरल होने से अधिकारियों की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं.
कार्रवाई की जाएगी
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि, होमगार्ड के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक होमगार्ड कर्मी युवक के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है. संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गई है. वीडियो की जांच की जा रही है. होमगार्ड कर्मी को ट्रैफिक की ड्यूटी से हटा दिया गया है. दोषी होने पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
Uttarakhand: पर्यटन कर्मियों को मिलने वाली आर्थिक मदद के लिए आवेदन शुरू, कारोबारी खुश नहीं