मेरठ. यूपी में कल सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. मेरठ में भी पांच जनवरी को वैक्सीन का ड्राई रन किया जाना है. कोविड वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने कहा कि तीन चरणों में वैक्सीनेशन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार हैं. अब शासन की हरी झंडी का इंतजार है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर पांच जनवरी को ड्राई रन भी किया जाएगा ताकि अगर कोई त्रुटि हो तो उसे वैक्सीनेशन की तारीख आने से पहले दूर कर लिया जाए.
डॉक्टर अखिलेश मोहन ने कहा कि पांच जनवरी को इस बाबत रिहर्सल किया जाएगा ताकि अगर लॉजिस्टिक्स ट्रेनिंग या फिर कम्यूनिकेशन को लेकर कोई दिक्कत हो तो उसे दूर कर लिया जाए. सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तीन चरण में होगी.
पहले चरण में 18 हजार लोगों को टीका
पहले चरण में मेडिकल से जु़ड़े लगभग 18000 लोगों का वैक्सीनेशन होगा. दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स, पैरा मिलिट्री फोर्सेज़, आर्म्ड फोर्सेज़, नगरपालिका, प्रशासन रेवन्यू डिपार्टमेंट के लोगों का वैक्सीनेशन होगा. इनकी संख्या लगभग तीस हजार के आसपास होगी. तीसरे चरण में उन लोगों का वैक्सीनेशन होगा जिनकी उम्र पचास उम्र से ज्यादा है.
तीसरे चरण में दस से बारह लाख लोगों का वैक्सीनेशन होगा. यानि कुल मिलाकर तेरह लाख लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार है. सीएमओ ने बताया कि स्टोरेज को लेकर कोल्ड चेन की क्षमता तीन हजार साठ लीटर की है. डीप फ्रीजर्स सहित सारी लॉजिस्टिक्स कम्पलीट है. साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मी तैयार हैं. वहीं, कोरोना वैक्सीन प्रभारी डॉ प्रवीण गौतम ने कहा कि 60 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: