आगरा. यूपी के आगरा जिले में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. यहां 6 जगहों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. 11 सेशन में 275 लोगों के सांकेतिक कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.
एसएन मेडिकल कॉलेज सहित छह केंद्रों पर सुबह ड्राई रन शुरू हो गया, जो दोपहर चार बजे तक चलेगा. जिन लोगों को मैसेज भेजे गए थे वे वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र पर पहुंचे. उन्हें वेटिंग रूम में बिठाकर ऑनलाइन रिकार्ड चेक किया गया. वैक्सीन लगने के बाद चक्कर, घबराहट सहित अन्य समस्या होने की जानकारी दी गई. इसके बाद वैक्सीन रूम में गए, वहां वैक्सीनेटर ने रिकॉर्ड चेक करने के बाद सांकेतिक वैक्सीन लगाई. इसके बाद 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में रखा गया. सीएमओ डॉक्टर आरसी पांडे ने बताया कि ड्राई रन में जो भी कमी सामने आएगी, उसे पूरा किया जाएगा जिससे पहले चरण में 18,901 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाते समय कोई समस्या ना आए.
इन 6 जगहों पर ड्राई रन जारी
आगरा में जिन जगहों पर ड्राई रन किया जा रहा है उनमें एसएन मेडिकल कॉलेज, पुष्पांजलि अस्पताल, सीएचसी नरायच, सीएचसी खंदौली, सीएचसी अछनेरा, सीचसी बरौली अहीर शामिल हैं.
पहले चरण के तहत 1428 सरकारी और निजी अस्पतालों में 18,901 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगेगी. कोरोना वैक्सीन के लिए 68 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 45 शहरी क्षेत्र और 23 ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं. इसके लिए 495 टीमों को प्रशिक्षण दिया गया.
मेरठ में भी ड्राई रन जारी
बाकी जिलों में की तरह मेरठ में बी सुबह 10 बजे ड्राई रन शुरू हो गया था. वैक्सीनेशन के ड्राई रन को लेकर अधिकारी पूरी तरह तैयार दिखे. सुबह 10 बजे से पूरी सुरक्षा के बीच ड्राई रन शुरू हुआ. मेडिकल कॉलेज में बने वैक्सीनेशन सेंटर में वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में टीकाकरण का ड्राई रन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: