(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन, पहले चरण में 25 हैल्थ वर्कर्स को दी गई दवा
Covid-19 Vaccine Dry Run in Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरु हो चुका है. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का कहना है कि ड्राई रन के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
देहरादून: उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के 130 सेंटर्स में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन किया जा रहा है. ड्राई रन को लेकर उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का कहना है कि सभी हेल्थ वर्कर्स के लिए ड्राई रन बहुत जरूरी है, क्योंकि जब वह बेहतर तरीके से ट्रेनिंग लेंगे, तभी आम जनता को इसका ज्यादा फायदा हो पाएगा. स्वास्थ सचिव का कहना है कि सभी 130 सेंटर्स में हर सेंटर में 25 वर्कर को कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
स्वास्थ्य सचिव का कहना है कि अभी केंद्र से किसी भी तरह की तारीख की जानकारी नहीं दी गई है, कि कब से वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. लेकिन dry-run के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन किसी भी तरह हानिकारक नहीं है. डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की टीम हर पेशेंट को लगातार वॉच कर रही है.
25 हैल्थ वर्कर्स को दी गई वैक्सीन
वहीं, टिहरी जिले में भी जिला अस्पताल बौराड़ी में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन किया गया और प्रथम चरण में 25 हैल्थ वर्कर्स को कोविड वैक्सीन ट्रायल के तौर पर लगाई गई, जिसके बाद उन्हें 30 मिनट के ऑब्जर्वेशन में रखा गया. सीएमएस का कहना है कि पहले चरण में हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है और 30 मिनट के ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें.