फतेहपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में गौ हत्या को रोकने व गौ संरक्षण के लिए बनाई गई गौशालायें ही उनकी कब्रगाह बनती जा रही हैं। फतेहपुर जनपद की गौशालाओं में इन दिनों गौ माता ठंड व भूख से तड़प-तड़प कर मर रही हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं के लिए करोड़ों का बजट भी दिया गया है।


इन सबके बावजूद गौशालाओं में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। इस कड़कड़ाती ठंड में गौशालायें गोवंशों की कब्रगाह बनती जा रही हैं। रोजाना इन गौशालाओं में कई गायों की मौत हो रही है,  लेकिन इन सब के बाद भी जिला प्रशासन को कोई सुध नहीं है, स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि गौशालाओं में यह बेजुबान बारी बारी से अपनी मौत का इंतजार कर रहे हैं। गायों की दुर्दशा का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गोवंशों के शवों को आवारा कुत्ते क्षतिग्रस्त करते दिख रहे हैं। इस वायरल वीडियो ने जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।


ये वायरल वीडियो जिले असोथर ब्लॉक के देवलान में बनी गौशाला का है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीण सरकारी गौशाला का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, जब इस बारे में जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से बात करना चाहा तो वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए जांच कर कार्यवाही की बात कर रहे है।