UP: कोरोना वैक्सीन को लेकर योगी सरकार की बड़ी तैयारी, इस विभाग की छुट्टियां की गईं कैंसिल
परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, दिसंबर और जनवरी में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगना प्रस्तावित है, इसलिए फैसला लिया गया है, सभी छुट्टियां कर दी जाएं.
लखनऊ: कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी सरकार अपनी तैयारियों में जुटी है. वैक्सीन आने के बाद कोई कमी न रह जाए इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवार कल्याण विभाग से महानिदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की दिसंबर और जनवरी की छुट्टियां रद कर दी हैं.
सभी छुट्टियां कर रद दी जाएं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, 'कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, दिसंबर और जनवरी में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगना प्रस्तावित है, जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है. इसलिए फैसला लिया गया है, सभी छुट्टियां रद कर दी जाएं.'
Family Welfare Department of Uttar Pradesh cancels all leaves of officers and employees of the Directorate General, in view of "proposed COVID-19 vaccination in the months of December 2020 and January 2021, during which their cooperation is needed." pic.twitter.com/rrnRs6tq5R
— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2020
सारे अवकाश निरस्त परिवार कल्याण विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि, 'महानिदेशालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, जिनमें संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी मजदूर भी शामिल हैं, जिनके पहले में स्वीकृत सारे अवकाश को निरस्त किया जाता है. सभी कर्मचारी अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करें, वरना अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें: