लखनऊ: कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी सरकार अपनी तैयारियों में जुटी है. वैक्सीन आने के बाद कोई कमी न रह जाए इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवार कल्याण विभाग से महानिदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की दिसंबर और जनवरी की छुट्टियां रद कर दी हैं.


सभी छुट्टियां कर रद दी जाएं
परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, 'कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, दिसंबर और जनवरी में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगना प्रस्तावित है, जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है. इसलिए फैसला लिया गया है, सभी छुट्टियां रद कर दी जाएं.'





सारे अवकाश निरस्त
परिवार कल्याण विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि, 'महानिदेशालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, जिनमें संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी मजदूर भी शामिल हैं, जिनके पहले में स्वीकृत सारे अवकाश को निरस्त किया जाता है. सभी कर्मचारी अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करें, वरना अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.'



ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: शादी से 8 घंटे पहले अपंग हो गई दुल्हन, फिर दूल्हे ने जो किया वो मिसाल बन गई


यूपी: ओमप्रकाश राजभर से मिले असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'हम साथ हैं, मिलकर करेंगे काम'