देहरादून/हरिद्वार, एबीपी गंगा। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की साइकिल तोड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक पूरे देश की जनता को घर पर ही रहने के लिए कहा है। ऐसे में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रदेशवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। वहीं, लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में ख़ासतौर पर खाने के सामान को लेकर कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए देहरादून पुलिस ने घर-घर तक राशन पहुंचाने के लिए व्यवस्थाएं की हुई हैं। इसके लिए देहरादून पुलिस ने प्रत्येक मोहल्ले में ऐसी दुकानों को चिन्हित किया है, जो होम डिलिवरी करके घर पर ज़रूरत का सामान पहुंचाएंगी


पुलिस घर पहुंचाएगी खाने-पीने की चीजें


डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि देहरादून में हर मोहल्ले स्तर पर दुकानों को आइडेंटिफाई किया गया है। साथ ही, लोगों को तमाम माध्यमों से ऐसे नंबर दिये गये हैं, ताकि लोग घरों पर रहकर ही सामान को मंगा सकें। डीआईजी ने ये भी कहा है कि कोई भी दुकानदार इस दौरान ओवररेटिंग करता है, तो ऐसी शिकायत पर कार्रवाई भी की जायेगी


21 दिन का लॉकडाउन, राज्यों और देश की सीमा सील


गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जिसके चलते राज्यों के साथ-साथ देश की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। बता दें कि नेपाल और भारत की सीमा उत्तराखंड से लगी हुई है, ऐसे में एहतियात बरते हुए तमाम सीमाओं पर चौंकसी बढ़ाते हुए उन्हें सील कर दिया गया है।


21 दिनों तक घर पर ही रहें: अशोक कुमार


डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते जनता से अपील की जा रही है कि आने वाले अगले 21 दिनों तक घर में ही रहे और सरकार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन का भी सहयोग करें।


उत्तराखंड में कोरोना के 5 पॉजिटिव केस


बता दें कि उत्तरांखड में कोरोना के पांच केस पॉजिटिव आए हैं। हालांकि, ये राहत की खबर है कि पिछले 24 घंटों में कोई भी केस राज्य से सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है अब ये संख्या घटकर तीन हो गई है। इलाज के बाद एक IFS अफसर की रिपोर्ट नेगेटिव आई  है।


जोशीमठ:चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिरो में भी लॉकडाउन


लॉकडाउन और कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस बार श्रद्धालु चैत्र नवरात्र में मंदिर जाकर पूजा-पाठ नहीं कर सकेंगे। विश्वव्यापी कोरोना वायरस को लेकर देव पुजा समिति ने बड़ा फैसला लेते हुए
चैत्र नवरात्र में धार्मिक,पौराणिक,ऐतिहासिक महत्व का नृसिंह मंदिर और नव दुर्गा मंदिर बंद रहने की घोषणा की है। प्रातः ,साय:आरती, भोग पूजा पुजारी अकेले ही करेंगे। पूजा भोग के बाद मंदिर को बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि नव दुर्गा मंदिर भारत के मां दुर्गा के सिद्धपीठ में से एक है। ये इकलौता मंदिर है, जहां मां दुर्गा के 9 रूपों के दर्शन होते हैं।  25 मार्च से शुरू हुए चैत्र नवरात्र दो अप्रैल तक चलेंगे। लेकिन इस बार कोविड-19 के खतरे की वजह से मंदिरों में भक्तों की भीड़-भाड़ नजर नहीं आई।


पिथौरागढ़: लाइन लगाकर खरीददारी


वहीं, पिथौरागढ़ जिले में लॉकडाउन की पहली सुबह दुकानें खुलते ही लोग खरीददारी करने पहुंचे। हालांकि, कोरोना के खतरे के चलते उन्होंने एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखी।



मसूरी: राशन और सब्जी को लेकर परेशान लोग


वहीं मसूरी में बुधवार सुबह से ही राशन और सब्जी की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही। लॉकडाउन की घोषणा के बाद यहां के लोग दशहत में दिखाई दिए। जिस कारण वो ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदते दिखे। वहीं, मसूरी में आज दूध की सप्लाई न होने के कारण लोगों को खासी दिक्कत हो रही है।


ऋषिकेश  में सफल रहा लॉकडाउन


ऋषिकेश में लॉकडाउन  पूरी तरह से सफल रहा। सड़कें सूनी नजर आईं, लोग घरों में ही कैद रहे। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस लगातार गस्त कर रही है। लोगों को घर में ही रहने की बार-बार हिदायत दी जा रही है। वहीं, कोरोना का असर मंदिरों में भी दिखाई दे रहा है, नगर के सभी मंदिर में ताले लगे हैं, लोगों ने अपने घरों में ही पूजा-अर्चना की।



देहरादून:  IPS अमित सिन्हा ने खुद को किया आइसोलेट


पूर्व में राजधानी में हुए ड्रोन फेस्टिवल में अमेरिका से आये ड्रोन कंपनी के अधिकारी के संपर्क में आये उत्तराखंड के IPS अधिकारी अमित सिन्हा ने अपने को घर में आइसोलेट कर लिया है। दरअसल, अमेरिका के अधिकारी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके चलते IPS अमित सिन्हा एहतियात के तौर पर घर में आइसोलेट हुए हैं।



हरिद्वार: लॉकडाउन का दिखा व्यापक असर


हरिद्वार में लॉक डाउन का व्यापक असर दिख रहा है। हरिद्वार की तमाम सड़कों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हैं। बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। कई लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।


अल्मोड़ा: धारा 144 लागू


अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी और एकाकीकरण को लागू किये जाने हेतु जनपद के समस्त क्षेत्रान्तर्गत दण्ड संहिता 1973 की धारा 144 लागू की गयी हैं। उन्होंने उक्त संक्रमण की गम्भीरता के दृष्टिगत पारित आदेष का जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित किया जाना नितान्त आवष्यक हैं। जिला अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त आदेश को प्रभावी रूप से लागू किये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को उनके ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की गयी हैं। उन्होंने नामित सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेट को सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट एवं नियमित पुलिस के सक्षम अधिकारियों से समन्वयक करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करवाने के निर्देष दिये हैं।


यह भी पढ़ें:


 सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में नहीं दिखा Lockdown का असर, मंडी में उमड़ी भीड़


लखनऊ: KGMU में इस तकनीक से हो रही Coronavirus संदिग्धों की स्क्रीनिंग, ताकि डॉक्टरों को न हो संक्रमण