बरेली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस की वजह से मजदूरों को रोजी-रोटी की कोई परेशानी नहीं होगी। ये कहना है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से मजदूरों को रोजी-रोटी की कोई दिक्कत नहीं होगी, उनके खातों में पैसा भेजा जाएगा। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ नारे दिए, हमने काम किया है।ऊर्जा मंत्री गुरुवार को बरेली के विकास भवन में सरकार के तीन सालों का रिपोर्ट कार्ड और अपने विकास कार्यों को बताने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने ये बात कही।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से मजदूर वर्ग को किसी भी तरह की रोजी-रोटी की दिक्कत न हो सके, इसके लिए सरकार सभी मजदूरों के जनधन खातों में आरटीजीएस से रुपये भेजेंगी। इसके लिए हमारी सरकार ने कमेटी का गठन किया है। जो अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।उन्होंने कहा हमने सभी स्कूल, कॉलेजों, यूनिवर्सिटी, मॉल, मल्टीप्लेक्स बंद किये हैं, ताकि कोरोना से जल्द लोगों को राहत मिले और ये बीमारी न फैले।
योगी सरकार के 3 साल पूरे होने पर बरेली पहुंचे ऊर्जा मंत्री व प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सरकार की योजनाओं को गिनाया और अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने सिर्फ नारे दिए थे काम बोलता है और हमने काम करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश को अपने काम पर भरोसा नहीं था, इसलिए वो बैसाखी के सहारे चुनाव में आए। उन्होंने कहा कि अखिलेश जो काम पांच साल में नहीं कर पाए, वो काम हमने पहले साल ही करके दिखा दिया। इतना ही नहीं, अखिलेश के शासन में चार जिलों को ही बिजली मिलती थी, जबकि हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सभी 75 जिलों में बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश, उनकी बुआ और कांग्रेस की सरकारे काफी लंबे समय तक प्रदेश में रहीं, लेकिन हमने सभी जिलों में बिजली दी और सस्ती बिजली देने का काम किया है।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus: पीएम मोदी का संबोधन, बोले- संकट में विश्व, संकल्प और संयम से मिलेगी जीत
संदिग्ध मिलने के बाद हाईकोर्ट को किया जा रहा है पूरी तरह सेनेटाइज़, तीन दिन के लिए सभी की इंट्री बैन