बाराबंकी, एबीपी गंगा। मुस्लिम महिलाओं के वैवाहिक जीवन को सुखद बनाने के लिए सरकार द्वारा लाख कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन अभी भी तीन तलाक के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले की फतेहपुर कोतवाली का है, जहां दहेज में बाइक ना मिलने के कारण पति ने बारह घंटे के भीतर पत्नी को तीन तलाक दे दिया।


मामला उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले की फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनपुर टांडा का है। जहां दहेज में मोटरसाइकिल ना मिलने के कारण नाराज पति ने परिवार वालों द्वारा उकसाए जाने पर पत्नी को परिवार वालों के सामने निकाह के बारह घंटे के भीतर ही तीन तलाक दे दिया।


हसनपुर टांडा के रहने वाले कुतुबुद्दीन बीते शनिवार को बेटी का निकाह जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सद्दीपुर निवासी उस्मान गनी के पुत्र शाह आलम से किया था। रविवार को घर में चौथी पर बेटी को ससुराल से लाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच ससुराल से फोन पर सूचना मिली कि बेटी की तबीयत खराब है। जब बेटी के पास उसके परिजन पहुंचे तो बेटी ने अपनी नम आंखों से अपने दहेज लोभी ससुराली जनों के प्रताड़ित करने के कारनामों को उजागर किया। उसी बीच घरवालों द्वारा उकसाए जाने पर पति ने सबके सामने पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया। इस मामले में फतेहपुर कोतवाली में रविवार को पति समेत सात परिजनों पर दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।