नोएडा, बलराम पांडेय: नोएडा से एफएनजी रोड से होकर अपने घर कौशांबी इंदिरापुरम जा रहे पिता और बेटा उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनकी कार में हीट होने से उसमें अचानक आग लग गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने पिता और बेटे को बाहर निकाला. और कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते कार में लगी आग तेज हो गई. लोगों की सूचना पर जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कार जल कर खाक हो चुकी थी.


कार का गोला बनी सफेद सेंटफिस कार गाजियाबाद निवासी रमन दयाल पुत्र श्री प्रदीप दयाल की थी. सोमवार को  रमन दयाल और उनके पिता प्रदीप दयाल किसी काम से नोएडा आए थे, जब वे एफएनजी रोड से होकर अपने घर कौशांबी इंदिरापुरम जा रहे थे. तभी थाना फेज 3 क्षेत्र में एफएनजी रोड पर उनकी कार हीट होने के कारण बंद हो गई. रमन ने जब कार को स्टार्ट करने की कोशिश की, तो कार में से चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते कार में आग लग गई.


आग इतनी तेज थी कि कार सवार पिता और बेटे ने बड़ी मुश्किल से राहगीरों की मदद से अपनी जान बचाई. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी, कि पूरी गाड़ी आग का गोला बन गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन कार जल कर खाक हो चुकी थी.


यह भी पढ़ें: