झांसी, एबीपी गंगा। झांसी की मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पठगुआ में सुखनई नदी में आये बारिश के पानी की वजह से गांव को जोड़ने वाला रिपटा (छोटा पुल) बुरी तरह से दरक गया है। इस कारण ग्रामीणों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट चुका है। पानी के अलावा अवैध खनन भी इसके जर्जर होने की वजह बताई जा रही है।
झांसी जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर कस्बा रानीपुर से पठगुवा गांव जाने के लिए यह पुल ही ग्रामीणों के आवागमन का साधन है। भारी बारिश की वजह से इसकी स्थिति खतरनाक हो चुकी है। हालांकि ग्रामीणों ने इसका कारण बालू का अवैध खनन भी बताया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश और हो रहे बालू खनन के चलते रिपटा की हालत यह हो गई है। बालू खनन करने वालों ने रिपटा के चारों तरफ से और रिपटा के नीचे से भी बालू उठा ली। जिस वजह से रिपटा टूटा है। इसके टूटने के कारण गांव के बच्चे आज स्कूल भी नहीं जा पाए हैं। गांव तक पहुंचने का इसके अलावा कोई दूसरा साधन नहीं है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही इस समस्या का हल करने की मांग की है।