Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, चमोली में मलबे के नीचे दबी कई गाड़ियां, Videos में देखें तबाही का मंजर
Uttarakhand Rainfall: उत्तराखंड के कई इलाकों में हो रही लगातार भारी बारिश आफत बनती जा रही है. बारिश के कारण देहरादून के साथ ही ऋषिकेश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.
Uttarakhand Heavy Rainfall: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आम जनता पर आफत बन कर बरस रही है. पहाड़ों पर बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच उत्तराखंड में बारिश के कारण जहां नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं लगातार हो रहे लैंड-स्लाइड के कारण कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए हैं. फिलहाल मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है.
उत्तराखंड के चमोली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर मायापुर में पहाड़ से आए मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गई हैं. जानकारी देते हुए चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि 'पीपलकोटी में पहाड़ से भारी मलबा आने के कारण कई गाड़ियां मलबे में दब गईं, जिसके कारण सड़कें बंद हो गईं. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.'
खतरे के निशान के ऊपर नंदाकिनी नदी
इसी बीच उत्तराखंड के कई इलाकों से भयावह तस्वीर निकलकर सामने आ रही है. जिस दौरान बारिश का कहर गिरते देखा जा रहा है. उत्तराखंड के चमोली जिले में हो रही बारिश के कारण रविवार रात नंदानगर क्षेत्र में नंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. जिसके कारण नदी का पानी कई घरों में घुस गया और लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ा.
#WATCH | Uttarakhand: Due to incessant rainfall in Chamoli district, drain water entered inside shops in Pipalkoti, yesterday night pic.twitter.com/SkqlCkcdxK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023
देहरादून में बाढ़ जैसे हालात
वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी बारिश आफत बनकर बरस रही है. देहरादुन के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी भर गया है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारी बारिश के कारण देहरादून के मालदेवता इलाके बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होते साफ नजर आ रही है. जिससे आम जनजीवन काफी त्रस्त हो गया है. वहीं निचले इलाकों में बने घरों के अंदर पानी पहुंच गया है.
VIDEO | Heavy rainfall causes flood-like situation in Maldevta area of Dehradun, Uttarakhand. pic.twitter.com/UVoKZf4QYy
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2023
ऋषिकेश में जलभराव की समस्या
इसके साथ ही ऋषिकेश में भी कल रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. ऋषिकेश में आईडीपीएल, श्यामपुर, गुमानी वाला, खारा स्रोत में बारिश के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है.
#WATCH उत्तराखंड: कल रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ऋषिकेश के आसपास के इलाकों में कई जगहों पर जलभराव हुआ। आईडीपीएल, श्यामपुर, गुमानी वाला, खारा स्रोत में बारिश के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया, ''एसडीआरएफ की टीमें सभी जगहों पर बचाव कार्य… pic.twitter.com/bZxkfbXomG
वहीं एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 'एसडीआरएफ की टीमें सभी जगहों पर बचाव कार्य में लगी हुई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.'
यह भी पढ़ेंः
Uttarakhand News: चीन सीमा के पास चोरगाड नदी पर बना ब्रिज बहा, सेना और ITBP को रसद पहुंचाने में हो रही दिक्कत