Uttarakhand Heavy Rainfall: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आम जनता पर आफत बन कर बरस रही है. पहाड़ों पर बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच उत्तराखंड में बारिश के कारण जहां नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं लगातार हो रहे लैंड-स्लाइड के कारण कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए हैं. फिलहाल मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. 


उत्तराखंड के चमोली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर मायापुर में पहाड़ से आए मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गई हैं. जानकारी देते हुए चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि 'पीपलकोटी में पहाड़ से भारी मलबा आने के कारण कई गाड़ियां मलबे में दब गईं, जिसके कारण सड़कें बंद हो गईं. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.'


खतरे के निशान के ऊपर नंदाकिनी नदी


इसी बीच उत्तराखंड के कई इलाकों से भयावह तस्वीर निकलकर सामने आ रही है. जिस दौरान बारिश का कहर गिरते देखा जा रहा है. उत्तराखंड के चमोली जिले में हो रही बारिश के कारण रविवार रात नंदानगर क्षेत्र में नंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. जिसके कारण नदी का पानी कई घरों में घुस गया और लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ा. 






देहरादून में बाढ़ जैसे हालात


वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी बारिश आफत बनकर बरस रही है. देहरादुन के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी भर गया है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारी बारिश के कारण देहरादून के मालदेवता इलाके बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होते साफ नजर आ रही है. जिससे आम जनजीवन काफी त्रस्त हो गया है. वहीं निचले इलाकों में बने घरों के अंदर पानी पहुंच गया है. 






ऋषिकेश में जलभराव की समस्या


इसके साथ ही ऋषिकेश में भी कल रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. ऋषिकेश में आईडीपीएल, श्यामपुर, गुमानी वाला, खारा स्रोत में बारिश के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. 






वहीं एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 'एसडीआरएफ की टीमें सभी जगहों पर बचाव कार्य में लगी हुई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.'


यह भी पढ़ेंः 
Uttarakhand News: चीन सीमा के पास चोरगाड नदी पर बना ब्रिज बहा, सेना और ITBP को रसद पहुंचाने में हो रही दिक्कत