Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा के लिए सरकार की ओर से की गई ई-पास की व्यवस्था तीर्थयात्रियों के लिए आफत का सबब बन गई है. तीर्थयात्रियों का कहना है कि बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर जहां ऋषिकेश से पांडुकेश्वर तक ई-पास को लेकर कोई पूछताछ नहीं की जा रही है. वहीं पांडुकेश्वर में ई-पास न होने पर प्रशासन ने उन्हें बद्रीनाथ जाने से रोक दिया. जिससे बाहरी राज्यों से आए तीर्थयात्रियों को खासी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. यहां दिल्ली, महाराष्ट्र, उडीशा, गुजरात से आए यात्री परेशान है. लगातार हो रही दिक्कतों की वजह से यात्रियों में भी नाराजगी है. यात्रियों का कहना है कि चारों धाम की यात्रा दर्शन चालू कर दी गई है तो व्यवस्थाएं भी ठीक होनी चाहिए.


सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर चार धाम यात्रा के लिए ई-पास रजिस्ट्रेशन, कोविड टीके लगाने का प्रमाण पत्र या कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. लेकिन ई-पास को लेकर जानकारी नहीं होने के चलते बद्रीनाथ की यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


यात्रियों ने बयान किया दर्द


यात्रियों का प्रशासन पर आरोप है कि ऋषिकेश से लेकर बद्रीनाथ धाम तक कहीं भी चैकिंग नहीं की जा रही है और न ही रास्ते में ही पास के बारे में पूछा जा रहा है, लेकिन केवल पांडुकेश्वर में ही यात्रियों को रोका जा रहा है. यात्रियों का कहना है कि ऋषिकेश में ही यात्रियों के पास की जांच होनी चाहिए. तभी उन्हें पहाड़ पर आने देना चाहिए लेकिन इस तरीके की व्यवस्था न होने की वजह से उन्हें जब 200 से 300 किलोमीटर का सफर तय करके पांडुकेश्वर आना पड़ रहा है तो वहां पर पूछताछ हो रही है.


पांडुकेश्वर में फंसे हुए यात्रियों को रहने खाने की भी परेशानियां हो रही है. यात्रियों का कहना है कि जो पैसा लेकर आए हैं वह भी खत्म होने लगा है. होटल में रहने के लिए किराया नहीं है, खाने के लिए पैसा नहीं है. सबसे अधिक परेशानी गुजरात के यात्रियों को उठानी पड़ रही है जो लगभग 16-17 दिनों से घर से निकलकर यात्रा पर आए हैं लेकिन अभी तक बद्रीनाथ धाम के दर्शन नहीं कर पाए हैं. गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में थोड़ी व्यवस्थाएं ठीक है लेकिन ऋषिकेश से लेकर बद्रीनाथ तक के रूटों पर काफी दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ रहा.


इसे भी पढ़ेंः
Punjab Congress Crisis: सीएम चरणजीत चन्नी के साथ 2 घंटे तक चली मुलाकात, क्या इन शर्तों पर मान गए नवजोत सिद्धू?


Amarinder Singh On Sidhu: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- नवजोत सिद्धू जहां से भी लड़ेंगे, मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगा