UP News: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर 136 कैदीयों को जेल से रिहा किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, 9 मण्डल, 48 जिलों के 136 कैदियों को आज जेल से रिहा किया जा रहा है. ये वो कैदी हैं जो जुर्माने की रकम ना चुका पाने की वजह से जेल में रहने को मजबूर थे. एक NGO के माध्यम से 8 लाख, 75 हज़ार, 769 रुपये की कुल रकम जुर्माने के तौर पर जमा करने के बाद 136 कैदियों को रिहा किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर मण्डल के 6 जिलों से 8 कैदी, बरेली मण्डल के 6 जिलों से 13 कैदी, आगरा मण्डल के 7 जिलों से 22 कैदी, अयोध्या मण्डल के 5 जिलों से 10 कैदी, मेरठ मण्डल के 5 जिलों से 17 कैदी, वाराणसी मण्डल के 4 जिलों से 20 कैदी, कानपुर मण्डल के 8 जिलों से 19 कैदी, प्रयागराज मण्डल के 4 जिलों से 18 कैदी और लखनऊ मण्डल के 3 जिलों से 9 कैदी रिहा किए गए हैं.
BJP ने तय किया 42 साल का सफर
बता दें कि आज BJP ने 42 साल का सफर तय कर लिया है. इस मौके पर पार्टी बुधवार को अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. कभी कुछ सीटों में सिमट कर रह जाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने आज पूर्ण बहुमत के अपनी सरकार बना ली है और खुद को एक राष्ट्रीय पार्टी साबित करने में कामयाब रही. पार्टी की बढ़ रही लोकप्रियता के बीच यह दिन और भी खास हो जाता है. जिस देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दिन को और ज्यादा खास बनाने के बड़े स्तर पर तैयारी की.
ये भी पढ़ें-