Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने महिलाओं की पिटाई करते हुए उसके घर में आग लगा दी. पुलिस ने इस संबंध में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से रविवार को बताया कि कलान थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में रहने वाली कांति देवी नामक महिला का दुर्गेश तिवारी नामक व्यक्ति से विवाद था. शनिवार को दुर्गेश अपने साथियों मनोज मिश्रा, कुलदीप शर्मा तथा 15 गाड़ियों में बड़ी संख्या में आए अन्य लोगों के साथ उसके घर पहुंचा. आरोपी लोहे की छड़ों तथा बेलचों से उसकी दीवार गिराने लगे, बाद में उन्होंने परिसर में स्थित एक झोपड़ी में आग लगा दी.


उन्होंने बताया कि हमलावरों ने घर में मौजूद महिलाओं की पिटाई भी की. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे. पुलिस ने इस मामले में शनिवार देर रात आठ आरोपियों तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.


कटहल तोड़ने को लेकर महिला की पीट-पीटकर हत्या
एक अन्य मामाले यूपी के सिद्धार्थनगर में शनिवार को कटहल तोड़ने के आरोप में एक 45 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला जोगिया कोतवाली क्षेत्र के गोनहा गांव का है. मामले को अंजाम देने वाले दबंग मौके से फरार है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. गोनहा गांव के दबंग बरसाती ने कटहल तोड़ने के आरोप में गांव की बासमती देवी से झगड़ा किया, हालांकि इस बीच पुलिस आई और मामले को शांत कराया. इसके बाद शनिवार शाम को बरसाती समेत 6 लोग गाली देते हुए बासमती से मारपीट करने लगे और उसकी जमकर पिटाई की. उन्होंने कुदाल में लगे डंडे से एक वार उसके सिर पर किया जिससे उसकी मौत हो गई.


यह भी पढ़ें:


UP News: नेपाल से दिल्ली सप्लाई करने जा रहे थे 9 करोड़ की ड्रग्स, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार