Uttarakhand News: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश, देहरादून रेल मार्ग हुआ बंद, यात्री परेशान
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश के कारण कई जगहों पर रेल रूट बाधित हुआ है. जिसके कारण राजधानी देहरादून से जाने वाली तमाम ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बीते कुछ समय से जहां एक ओर आम जन जीवन लगातार हो रही बारिश के कारण त्रस्त हो गया है. वहीं अब इसका असर दूसरे क्षेत्रों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. दरअसल उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण अब कुछ इलाकों में ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिससे एक शहर से दूसरे शहर जा रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर देहरादून से जाने वाली तमाम ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिसके कारण हजारों यात्री रेलवे स्टेशनों पर पड़े हुए हैं, तो कुछ यात्री अपनी निजी व्यवस्था कर अपने गंतव्य को रवाना हो चुके हैं. लगातार हो रही बारिश से रेलवे ट्रैक भी बाधित हो रहे हैं.
बारिश के कारण रेल रूट बाधित
बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश से मलवा आ जाने के कारण कई जगहों पर रेलवे ट्रैक बाधित है. जिस कारण ट्रेन नहीं चल पा रही है. फिलहाल ट्रेनों को से जल्द से जल्द सुचारू रूप से शुरू करने का काम किया जा रहा है. वहीं जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 2 दिन भी राहत नहीं मिल सकती है.
200 से ज्यादा जगहों पर सड़कें हुई बंद
मौसम विभाग की मानें तो 16 अगस्त तक बारिश के हालात ऐसे ही बने रहेंगे. उत्तराखंड के कई इलाके में बारिश हो रही है. देहरादून, नैनीताल और चंपावत में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण उत्तराखंड में 200 से ज्यादा जगहों पर सड़कें बंद हैं. फिलहाल इन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं सड़कों के बंद होने से हजारों यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः
Badrinath News: बदरीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, बाबा बद्रीविशाल के किए दर्शन