Mathura Building Collapse: मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के पास मंगलवार की शाम को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक पुराने मकान का छज्जा भरभराकर नीचे आ गिरा, जिसकी चपेट में वहां से गुजर रहे कई लोग भी आ गए. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चश्मदीदों का कहना है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त इस मकान पर बंदरों के दो गुटों में जबरदस्त लड़ाई हो रही थी. 


ये घटना बांके बिहारी मंदिर के पास दुसायत मोहल्ले की है, जहां मंगलवार की शाम की करीब साढ़े पांच बजे तीन मंजिला इमारत का हिस्सा अचानक नीचे गिर गया. जिसके मलबे की चपेट में नीचे से गुजर रहे कई श्रद्धालु आ गए. ये मकान काफी पुराना बताया जा रहा है और पिछले कई दिनों से यहां हो रही बारिश की वजह से इसमें पानी भी भरा हुआ था. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग यहां से वहां भागने लगे. 


चश्मदीदों ने क्या कहा?
ये पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिसमें हादसे वाली जगह पर काफी भीड़भाड़ दिखाई दे रही है. तभी अचानक मकान का छज्जा नीचे गिर जाता है. चश्मदीदों के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त इस छज्जे पर बंदरों के गुट में लड़ाई हो रही थी और वो उछल कूद कर रहे थे. इसी झगड़े के दौरान अचानक दीवार नीचे गिर गई. 



डीएम ने दिए हादसे की जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया, जिसके बाद तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. डीएम पुलकित खरे में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मथुरा में कई दिनों से बारिश हो रही है. ये इमारत काफी जर्जर हालत में थी. हादसे की वजह की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि नगर निगम की टीम इमारत की जांच करेगी. अगर कोई हिस्सा क्षतिग्रस्त मिलता है तो उसको भी गिराने का काम किया जाएगा.


Lok Sabha Election 2024: अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंची अनुप्रिया पटेल ने किया पलटवार, कहा- वो जानते हैं 2024 में...