प्रयागराजः कल से शुरू होगी दुर्गा पूजा, इस बार कोरोना के चलते रहेंगे ये खास इंतजाम
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल से दुर्गा पूजा शुरू की जाएगी.
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के जनपद में कल से दुर्गा पूजा शुरू हो जाएगी. यूं तो विशाल और कलात्मक पंडाल लगाकर दुर्गा पूजा की जाती थी लेकिन इस बार कोरोना के चलते न तो पंडाल लगाए जा रहे हैं और न ही भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति है. उत्तर प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप सारे प्रोटोकॉल लागू किए जा रहे हैं.
भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए एंट्री गेट पर ही सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करा रखी है. मंदिर के अंदर पंखे के जरिए सैनिटाइजर का छिड़काव होगा. साथ ही मंदिर में प्रवेश के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि भीड़ इकट्ठा न हो. साथ ही बाहर निकलने के रास्ता भी अलग से बनाया गया है.
आयोजक अमन कुमार ने बताया कि इससे पहले हर साल दु्र्गा पूजा का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर होता था. मूर्तियां भी बहुत विशाल लगाई जाती थी. साथ ही पंडाल भी बहुत खूबसूरत लगाया जाता था. पंडाल की सजावट के लिए कोलकाता से कारीगर बुलाए जाते ते. वह पंडाल सजाते थे. लेकिन इस बार कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सब कुछ बहुत सीमित कर दिया गया है. इसके लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था की गई है. ताकि अगर किसी को कोई दिक्कत होती है तो इमरजेंसी में उसे तुरंत इलाज मिल सके.
ये भी पढ़ेंः मथुराः 23 साल पहले झगड़े में हुई थी तीन लोगों की मौत, जिला अदालत ने 6 को सुनाई उम्रकैद की सजा
हाथरस केसः पीड़िता के भाई ने कहा- आरोपी नाबालिग है तो नौकरी कैसे कर रहा था ?