प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में भी दुर्गा पूजा का त्यौहार पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. हालांकि इस बार के त्यौहार पर कोरोना की महामारी का साया साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है. शहर में सजे दुर्गा पूजा पंडालों पर भी कोरोना की छाप साफ़ तौर पर देखने को मिल रही है. लूकरगंज बारवारी ने इस बार का अपना पूरा पंडाल कोरोना की थीम पर ही तैयार किया है. पंडाल में कोरोना से निपटने के लिए तमाम एहतियाती कदम तो उठाए ही गए हैं तो साथ ही लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए तमाम बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. इन सबके अलावा पंडाल में एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. आइसोलेशन वार्ड में कुछ बेड भी रखे गए हैं तो साथ ही वार्ड के बाहर डॉक्टर्स और दूसरे मेडिकल स्टाफ की टीम भी पूरे वक्त मौजूद रहती है.


कोविड प्रोटोकॉल का पालन


लूकरगंज बारवारी के इस पंडाल में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. बिना मास्क वालों की इंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित है. जो लोग मास्क लगाए बिना आते हैं, उन्हें कमेटी की तरफ से मास्क दिया जाता है. एंट्री प्वाइंट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन के इंतजाम किये गए हैं. हाथ में सैनिटाइजर देने के साथ ही आटोमेटिक मशीन के ज़रिये पूरे शरीर को सैनिटाइज कराया जाता है. पंडाल में एक बार में सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही एंट्री दी जाती है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख़ास ख्याल रखा जाता है. साठ साल से ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों और दस साल से छोटे बच्चों को अकेले इंट्री नहीं दी जाती. पहले उन्हें समझाया भी जाता है.



आइसोलेशन वार्ड


एंट्री प्वाइंट से लेकर पंडाल में अंदर तक जगह जगह कोरोना से बचाव व एहतियात की जागरूकता वाले बैनर पोस्टर्स लगाए गए हैं. इस बार पंडाल व मूर्ति छोटी रखी गई है. पंडाल में ख़ास आकर्षण का केंद्र इसमें बनाया गया आइसोलेशन वार्ड है. यह आइसोलेशन वार्ड पंडाल के पिछले हिस्से में बनाया गया है. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए इस बार यहां प्रसाद और भोग लगाने पर भी रोक है. दुर्गापूजा कमेटी की अध्यक्ष अल्पना डे, सचिव देवब्रत और सदस्य स्वस्तिक बोस के मुताबिक़ आइसोलेशन वार्ड इमरजेंसी में इस्तेमाल होने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए भी बनाया गया है. पंडाल में इसलिए तमाम इंतजाम किये गए हैं, ताकि हर पल लोगों को कोविड प्रोटोकॉल की याद रहे और वह खुद सतर्क रहें और साथ ही दूसरे लोगों को भी सुरक्षित रहने में मदद करें. ख़ास इंतजामों की वजह से संगम नगरी का यह पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्रयागराज के दूसरे पंडालों में भी कोरोना को लेकर इंतजाम किये गए हैं.


ये भी पढ़ें


मथुरा: बच्ची को जन्म देने के बाद महिला जिला अस्पताल से लापता, प्रशासन में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस