UP Chief Secretary on Omicron: उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और यूपी डीजीपी मुकुल गोयल वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना की. दर्शन पूजन के साथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने चुनाव की तैयारियां और कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद दोनों अधिकारी लखनऊ लौट. जिस तीसरी लहर और नए वेरिएंट को लेकर दुनिया के देशों के साथ भारत में लाखों केस हो गए हैं और चिंता की स्थिति बनी है उस विषय पर मुख्य सचिव ने चौंकाने वाला बयान देते हुए ओमिक्रॉन को महज सर्दी, बुखार बताया और लोगों को कहा कि यह उतना मुश्किल नहीं है घबराने की बाद नहीं है.


ओमिक्रॉन को बताया सर्दी, बुखार
वाराणसी में मुख्य सचिव डॉक्टर दुर्गा शंकर मिश्रा ने कोरोना के नए वैरिएंट को हल्की सर्दी खांसी बुखार जैसा बताते हुए कहा कि यह इतना मुश्किल नहीं है जैसा दूसरी लहर आई थी. बहुत घबराने की बात नहीं है हॉस्पिटल भी बहुत कम लोग जा रहे हैं और जो जा रहे हैं वह दूसरी बीमारी के कारण जा रहे हैं. युवाओं का वैक्सीनेशन हो रहा है सब कुछ ठीक है कोविड का इन्फेक्शन केवल हमारे प्रदेश में नहीं पूरे देश में और पूरी दुनिया में फैल रहा है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को और सुविधा दी जा सके चुनाव की तैयारी हो रही है. डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि हम लोग चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कराने की पूरी तैयारी में हैं. स्वतंत्र निष्पक्ष तरीके से चुनाव आचार संहिता का पूरा अनुपालन कराते हुए कराया जाएगा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नए स्वरूप को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के नए प्लान के तहत फिर से तैयारी कराने के लिए हम लोग आए थे इस बारे में कमिश्नर साहब को हिदायत दी गई है.


यह भी पढ़ें:


Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस ने बाइक चोर गैंग को पकड़ा, जब्त किए 9 बाइक, 3 तमंचे और 20 स्मार्टफोन


UP News: कोरोना नियम व चुनाव आचार संहिता पर गोरखपुर डीएम सख्त, कहा- कोई कोताही नहीं बरतेंगे, जानें सभी नियम