जौनपुर: जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के  इमलो गांव में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. ये घटना गुरुवार रात की है, जब दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित पक्ष की ओर से दी तहरीर दी गई है, जिसमें कुल 8 लोगों को नामजद किया गया है.


गुरुवार की शाम को इमलो तिराहे पर पुराने विवाद को लेकर पांडेय पट्टी व इमलो गांव की दलित बस्ती के युवकों के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई.  उसी की खुन्नस को लेकर रात करीब 8 बजे पांडेय पट्टी के लगभग 20 की संख्या में युवकों की एक टोली लाठी, डंडा, सरिया आदि धारदार हथियारों से लैस इमलो के टावर के पास आकर इमलो बस्ती के लोगों को ललकारने लगे.


संदीप कुमार ने मौके पर तोड़ा दम, 3 अन्य घायल


इधर से कुछ लोग जैसे ही  इमलो के टावर के पास गए, वहां मौजूद लोगों ने उनपर हमला बोल दिया. मारपीट में इमलो पक्ष के संदीप कुमार (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य प्रदीप कुमार (30), शिवकुमार (46) और मनीष (14) घायल हो गए. 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. वहीं, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. शुक्रवार की सुबह क्षेत्राधिकारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. मृतक संदीप रोजी-रोटी कमाने के लिए गुजरात के वापी में रहकर ट्रक चलाता था. ट्रक चलाकर कर ही वो गुजरात से इस वारदात से महज पांच घंटे पहले ही अपने गांव पहुंचा था.


सेहरा बंधने से पहले ही उठ गई अर्थी


शादी के सपने मन में सजाए हुए गुजरात से लौटे संदीप को क्या पता था कि उसकी शादी का सपना उसकी मृत्यु का रूप ले लेगा. कोरोना के खतरे के चलते उसे गुजरात से अपने घर बुलाया गया था, लेकिन घर आए  5 घंटे भी नहीं हुए थे. ठीक से वो अपने घरवालों से बात भी नहीं कर पाया था कि पुरानी रंजिश की भेंट चढ़ गया. पुरानी रंजिश में चले लाठी-डंडों ने उसे मौत की नींद सुला दिया.


बता दें कि संदीप की आगामी 28 मई को जौनपुर के सुल्तानपुर कोहड़े में शादी होने वाली थी. जिस घर में अगले सप्ताह से मंगल गीतों से गुंजायमान होना था, उसी घर में आज करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन था.


यह भी पढ़ें:


गोंडा: स्कूल में क्वारंटाइन 16 साल के लड़के की सांप के काटने से मौत