लॉकडाउन में खुद किरदार परिवार के साथ बैठकर देख रहे हैं टीवी पर Ramayan- तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
कोरोनावायरस के लॉकडाउन में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 'रामायण' और 'महाभारत' जैसे शो फिर से टीवी पर शूरू हो चुके हैं। ऐसे में खुद इस शो के किरदार भी टीवी के सामने बैठकर 'रामायण' देख रहे है
![लॉकडाउन में खुद किरदार परिवार के साथ बैठकर देख रहे हैं टीवी पर Ramayan- तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल During Coronavirus Lockdown Shree Ram Aka Arun Govik Watch his Ramayan With His Whole Family Pictures Goes Viral On Social Media लॉकडाउन में खुद किरदार परिवार के साथ बैठकर देख रहे हैं टीवी पर Ramayan- तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/27152754/Ramayan-2-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस के कहर के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को 21 दिन तक लॉकडाउन के आदेश दिए थे। इस आदेश को पालन करते हुए सभी लोग अपने-अपने घर में कई तरीके से टाइम पास करते हुए नज़र आ रहे है। इसी वजह से घर पर रह रहे लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक बार फिर 80 के दशक का सबसे मशहूर और पसंदीदा सीरियल रामायण (Ramayana) दूरदर्शन पर शुरू हो गया है। रामानंद सागर का ये सीरियल 1988 में शूरू हुआ था ये वो वक्त था जब इस सीरियल को देखने के लिए हर कोई अपना काम छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाया करता था।
Lord 'Ram' himself watching his own serial. ( Arun Govil and Family) pic.twitter.com/AN1vvgzkg7
— ഗൗതമൻ (@Purusho92480129) March 31, 2020
वहीं कोरोनावायरस की वजह से हुए 21 दिन को लॉकडाउन में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए 80 और 90 के दशक के इस सुपरहिट धारावाहिक की शुरुआत इसी शनिवार से हो चुकी है। ऐसे में इस सीरियल में श्री राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) भी अपने परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं। जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आपको बता दें कि इस साल मशहूर निर्देशक रामानंद के सीरियल रामायण ने अपने प्रसारण के 33 साल पूरे कर लिए हैं। वहीं आप इस वायरल हो रही फोटो में देख सकते हैं कि श्रीराम खुद अपने परिवार के साथ बैठकर टीवी पर अपना शो देखते नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में एक्टर अरुण गोविल ने कहा था कि- 'रामानंद सागर की 'रामायण' तब भी दर्शकों के दिल में बसी थी और अब 33 साल बाद भी ऐसा ही होगा। इसी के साथ अरुण ने ये भी कहा कि- मुझे लगता है कि इस शो पर खुद ईश्वर का ही आशीर्वाद है, वरना इतने सालों बाद आखिर क्यों इसकी वापसी होती। इसके बाद इस इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा कि- 'क्योंकि रामायण एक फैमली शो है, इसलिए पूरा परिवार साथ बैठकर इसे देख सकता है। अब मेरे पोते भी इसे टीवी पर देखेंगे। ये बहुत अजीब होगा कि वो लोग मुझे टीवी पर देख रहे होंगे और मैं उनकी बगल में बैठा हूं'।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)