मथुरा, एबीपी गंगा। मथुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश सहित पांच बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा है। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां, जिसके बाद पुलिस ने आजाद नाम के 25 हजार के इनामी बदमाश को 5 अन्य बदमाशों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान आजाद को पैर में पुलिस की गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया। जिसका पुलिस कस्टडी में जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और पकड़े गए शातिर बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलहा और बाइक बरामद की है। बता दें कि बदमाशों और पुलिस के बीच ये मुठभेड़ गोवर्धन थाना इलाके के मलसराय के पास हुई।
गौरतलब है कि बदमाशों के खिलाफ यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। इसी ऑपकेशन के तहत सोमवार देर रात गोवर्धन पुलिस को 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश से जुड़ी गुप्त सूचना मिली। पुलिस को पता चला कि बदमाश आजाद निवासी देवसेरस अपने 5 साथियों के साथ मलसराय गांव के दुर्ग पाल की हत्या करने के लिए जा रहा है। बताया जा रहा है कि आजाद और दुर्ग पाल के बीच पुरानी दुश्मनी है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस बल घात लगाए मलसराय गांव में मौजूद था। तभी सामने से छह बदमाशों को पुलिस ने आते देखा, तो दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां बरसीं। इस दौरान पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश आजाद सहित उसके 4 साथी इरफान ,असजाद, शौकत और अरशद को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए शातिर इनामी बदमाश आजाद पर लूट हत्या के करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस काफी लंबे वक्त से शातिर इनामी बदमाश आजाद की तलाश थी, लेकिन हर बार वो पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो जाता था। हालांकि, इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौसे से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: