एक्सप्लोरर
Advertisement
लॉकडाउन के दौरान बागबानी में जुटें आपके चहीते बॉलीवुड स्टार
कोविड-19 लॉकडाउन ने सभी को अपने घरों में बंद कर दिया है, ऐसे में बी-टाउन के कलाकार खुद को व्यस्त रखने के लिए लगातार नए तरीके खोज रहे हैं
कोविड-19 लॉकडाउन ने सभी को अपने घरों में बंद कर दिया है, ऐसे में बी-टाउन के कलाकार खुद को व्यस्त रखने के लिए लगातार नए तरीके खोज रहे हैं। हाल फिलहाल में कई कलाकारों को एक नया टास्क करते देखा गया, जो है ऑर्गैनिक (जैविक) बागबानी। कई कलाकार अपने बगीचे में ऑर्गैनिक सब्जियां और फल उगाने में व्यस्त हैं, जबकि कुछ अपने बगीचे को साफ रखने का काम कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी हाल ही में एक अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह हाथों में झाड़ू लेकर बागीचा की सफाई करती नजर आ रही थीं। वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "जीवन के बड़े सुकूनों में से एक सुकून अपनी मेहनत को फलते फुलते देखना है। चाहे वह एक नया काम शुरू करने के बारे में हो या अपने बच्चे को बड़े होते देखना हो या सिर्फ उन पौधों को फलते फुलते देखना जिसे आपने सिर्फ आनंद के लिए रोपा था। इन बीजों को 4 महीने पहले गमलों में लगाया गया था और बैंगन और मिर्च को तैयार देख रोमांचित महसूस हो रहा है। जैसा कि सब कहते हैं न जो आप बोएंगे, वही काटेंगे। स्वच्छ ऑर्गैनिक प्रोडक्ट।"
आदित्य रॉय कपूर ने भी हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह बगीचे में झाड़ू लगाते नजर आ रहे थे।View this post on Instagram
हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट में मौनी रॉय ने भी अपने बगीचे के ताजे ऑर्गैनिक टमाटरों की तस्वीरें साझा की थीं। वहीं रवीना भी इनसे पीछे नहीं हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर लिखा था, "घर में उगाए गए टमाटर। हम भूल गए हैं कि कैसे आम चीजें हमारे जीवन में खुशियां ला सकती हैं।"
इस दौरान भूमि पेडनेकर ने अपनी मां से मिट्टी रहित बागबानी विज्ञान में ज्ञान हासिल करने का फैसला लिया है।कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था, "मेरी मां और मैं हमेशा से चाहते थे कि हमारा खुद का गार्डन हो, जहां हम अपनी सब्जियां उगाएं और उसे अपनी जीवनशैली में शामिल कर सकें। हम चाहते थे कि घर में एक गार्डन टू टेबल लाइफस्टाइल रहे और हम दोनों इस काम से से खुश हैं। इस दौरान मैं अपनी मॉम के साथ मिलकर काम कर रही हूं। मुझे गर्व है कि हमारा गार्डन अब सप्ताह में दो दिन के भोजन का उत्पादन कर सकता है!"View this post on InstagramHomegrown tomatoes ! We forget , how simple things in life can bring such joy ...
लॉकडाउन के मौसम ने जूही चावला को भी ऑर्गैनिक किसान में परिवर्तित कर दिया है। अभिनेत्री द्वारा साझा की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे किस तरह टमाटर लगा रही हैं और धनिया और मेथी के लिए मिट्टी तैयार कर रही हैं। जूही ने इसे 'नया काम' का नाम दिया है!
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion