लॉकडाउन में लापरवाही: बाहर पुलिस तंत्र, सब्जी मंडी में भीड़ तंत्र;कोरोना काल में डराती हैं ये तस्वीरें
Varanasi news, Varanasi coronavirus news, Varanasi lockdown,crowd gathered, vegetable market, Shivpur sabji mandi, Varanasi police,लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हर सुबह वाराणसी के शिवपुर सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है। कोरोना काल में ऐसी तस्वीरें देखकर डर लगता है।
वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय। बड़ा सवाल, आखिर ऐसे कैसे हारेगा कोरोना? ये सवाल इसलिए, क्योंकि लॉकडाउन के बावजूद वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लगातार बढ़ते इन नंबरों के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों को धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं। हम बात वाराणसी के शिवपुर इलाके की सब्जी मंडी की कर रहे हैं, जहां रोजाना सुबह भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में सवाल है कि कैसे हारेगा कोरोना?
जिलाधिकारी ने दिए हैं सख्त आदेश
वाराणसी में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले तमाम प्रशासनिक तैयारियों पर भारी पड़ रहे हैं। ऐसे में जिलाधिकारी ने साफ तौर पर अपील की है कि सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए। इसको लेकर प्रशासनिक अमले को भी निर्देश दिए गए हैं कि भीड़ इकट्ठा न हो। इन निर्देशों का धरातल पर सही से पालन न करवा पाने की वजह से कई अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है, यहां तक की कई सब्जी मंडियों को बंद तक करने के निर्देश दिए गए हैं। फिर भी लोग सुधरने को तैयार नहीं है।
कब सुधरेंगे हम
मंडियों में बिकती हुईं सब्जियां और खरीददारी करती हुई भीड़ की ये तस्वीर हकीकत को बयां कर रही है कि कहीं न कहीं हम लापरवाह हैं। तमाम सरकारी अपील के बाद अगर हम नहीं सुधर रहे, तो आखिर तरीका क्या होना चाहिए, ये सोचने वाली बात होगी।
सब्जी मंडी पर प्रशासन की पैनी नजर की जरूरत
कोरोना का डर जनता को दिन में सताता है, लेकिन सुबह की पहली किरण के साथ डर को दरकिनार कर लोग सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियमों को पैर के नीचे कुचलते नजर आते हैं। शिवपुर इलाके की बात करें, तो शिवपुर सब्जी मंडी, शिवपुर चुंगी सब्जी मंडी, भोजूबीर सब्जी मंडी इन सारे स्थानों पर भीड़ जमा होती है। खाकी दूर खड़ी तमाशबीन बनी होती है और लोग नियम तोड़ते नजर आते हैं, ऐसे में प्रशासन को सब्जी मंडियों पर नजर पैनी करने की जरूरत है कि जब ठेले दरवाजे पर हैं तो यहां भीड़ क्यों और कैसे जमा हो रही है, अगर भीड़ है तो उस पर कार्रवाई क्यों न हो।
यह भी पढ़ें: