अल्मोड़ा, एबीपी गंगा। लॉकडाउन की वजह से जहां आम लोग अपने घरों में बंद हैं, तो इस दौरान जंगली जानवरों का रुख आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ होने लगा है। ऐसी कई तस्वीरें भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में ऐसी ही एक घटना अल्मोड़ा में देखने को मिली।


जहां बुधवार सुबह अल्मोड़ा के खत्याड़ी में एक गुलदार पुराने बंजर पड़े एक मकान के अंदर जा घुसा।लोगों की सूचना पर मौके पर डीएफओ के नेतृत्व में वन विभाग की टीम पहुंची। जहां गुलदार को रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम के पसीने छूट गए। 9 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पिजड़े में कैद कर पाया।  इस मौके पर गुलदार को देखने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ जुटी रही।



सुबह से ही वन विभाग की टीम इसे पकड़ने की कोशिश में जुटी थी। एक बार तो गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया, लेकिन वो बेहोश नहीं हो पाया। जिसके बाद उसे दोबारा ट्रेंकुलाइज किया गया। आखिरकार इस बार टीम को सफलता मिली। गुलदार को पिजड़े में कैद कर वन विभाग की टीम रेस्क्यू सेंटर ले गई है।



गुलदार को पकड़ने में वन विभाग की टीम को 8-9 घंटे का समय लग गया।रेंजर संचिता वर्मा ने बताया कि गुलदार को तीन दिन तक वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा। उपचार के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें:
Lockdown: दारुल उलूम देवबंद का बड़ा फैसला, वार्षिक परीक्षाएं रद्द;नए सत्र में किसी का भी नहीं होगा दाखिला