The Kapil Sharma Show के फैंस के लिए खुशखबरी, लॉकडाउन के दौरान फिर साथ दिखेंगे Dr. Gulati और Kapil Sharma
इन दिनों पूरे देश में लॉक़डाउन की वजह से ना तो टीवी सीरियल के नए एपिसोड दिखाए जा रहे हैं और ना ही कोई नई फिल्म रिलीज हो रही है। ऐसे में घर बैठे लोगों के मनोरंजन के लिए पुराने धारावाहिक एक बार फिर टीवी पर दिखाए जा रहे हैं
21 दिन के लॉकडाउन के दौरान दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 90 के दशक के बहुत से सीरियल दूरदर्शन पर एक बार फिर दिखाए जा रहे हैं। वहीं कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से सभी कारोबार लगभग ठप्प हो चुके हैं। वहीं फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी पूरी तरह से रुकी हुई है। ऐसे में धर बैठे लोगों को एंटरटेन करने के लिए टीवी चैनल वालों के पास पुराने शो को टेलीकास्ट करने के अलावा कोई और विकल्प बचता ही नहीं है।
ये तो हम सभी जानते हैं कि दर्शकों को कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा का शो कितना पंसद आता है। लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से इसके भी नये एपिसोड नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे में कपिल शर्मा शो के पुराने एपिसोड टीवी पर दिखाए जाएंगे। लेकिन फैंस को ये पुराने एपिसोड खूब हसाने वाले हैं क्योंकि इनमें एक बार फिर दर्शक अपनी प्यारी गुत्थी और डा. मशहूर गुलाटी को देख पाएंगे। यानि एक बार फिर टीवी पर मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा को साथ में फैंस को हसाते हुए देखने को मिलेगा।
जब से सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो को छोड़ा है तभी से दर्शक उनके शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं लगता है अब पुराने शो के जरिए ही सही कपिल और सुनील को एक साथ देखने की लोगों की विश जल्दी ही पूरी होने वाली है। हालांकि दोनों के बीच का विवाद पहले से कम होता दिखाई दे रहा है क्योंकि हाल ही में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को एक साथ एक शादी में स्पॉट किया गया था। इस वीडियो को फैंस ने खूब पसंद किया था और तभी से ये उम्मीद भी लगाई जा रही है कि शायद अब दोनों एक साथ काम भी कर सकते हैं।